Saturday, July 12

सदर पुलिस ने पकड़ा, लालकुर्ती पुलिस ने छोड़े आरोपित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 मई (प्र)। लालकुर्ती पैठ बाजार पुलिस चौकी के समीप झुग्गी में छापा मारकर सदर बाजार पुलिस ने सट्टा पकड़ा, लेकिन लालकुर्ती पुलिस ने ढीली कार्रवाई करते हुए 13 आरोपितों को थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया । सट्टा भाजपा नेता अजय खटीक सट्टा करा रहा था। छापामारी के दौरान वह मौके से भाग गया। वहीं लालकुर्ती पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल की जांच भी अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को तीन दिन से लालकुर्ती पैठ बाजार में चौकी के समीप झुग्गी में चल रहे सट्टे की सूचनाएं मिल रही थी। बताया गया था कि लालकुर्ती पुलिस की मिलीभगत से सट्टा संचालित हो रहा है। भाजपा नेता अजय खटीक निवासी मुहल्ला खटिकान (थाना लालकुर्ती) सट्टा खिलवा रहा था। एसपी सिटी ने लालकुर्ती पुलिस को बिना सूचना दिए सदर बाजार पुलिस की टीम लगाकर सट्टा पकड़ा। पुलिस की छापामारी के दौरान अजय खटीक भाग गया था। पुलिस ने मौके से 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर 2450 रुपये और अन्य सामान बरामद किया था। सभी 13 आरोपितों को सदर बाजार पुलिस ने लालकुर्ती थाने के सिपुर्द कर दिया था, लेकिन लालकुर्ती पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बजाय थाने से ही 41ए के नोटिस पर हस्ताक्षर कराकर जमानत दे दी। मामले में सीओ कैंट संतोष कुमार का कहना है कि सट्टा खेलना जमानतीय अपराध बनता है, इसलिए थाने से ही जमानत देनी पड़ी।

वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण में लालकुर्ती पुलिस की भूमिका पर जांच बैठा दी गई है। अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बता दें कि अजय खटीक भाजपा एससी मोर्चा के पटेलनगर क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष थे, साल पहले उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था । भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया ने इसकी पुष्टि की है।

सदर पुलिस की छापामारी में पकड़े गए थे यह आरोपित : पुलिस ने मौके से संजय निवासी दुर्गाबाड़ी सदर बाजार, रईस निवासी हुमायूं नगर, चेतन निवासी बुढ़ाना गेट कोतवाली, रविंद्र निवासी खटीकान पीएल शर्मा रोड बेगमबाग, दिनेश चंद्र निवासी नगला बट्टू सिविल लाइन, साहिल निवासी झुग्गी बड़ा बाजार लालती बंद अहमद निवासी घोसी मोहल्ला लालकुर्ती, अख्तर निवासी फव्वारा चौक लालकुर्ती, बबलू निवासी पुरानी मोहनपुरी, भूपेंद्र निवासी कसेरूखेडा, राजेश निवासी इंडिया मोहल्ला, कृपाल सिंह निवासी नूर नगर और योगेंद्र निवासी जटौली कंकरखेडा को गिरफ्तार किया था।

Share.

About Author

Leave A Reply