दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 10 अप्रैल (विशेष संवाददाता) अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद ने आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ के द्वारा छावनी परिषद मेरठ में सफाई कार्य हेतु पांच वार्डो में दिये गये वर्तमान समय में सफाई के ठेके में भारी स्तर पर किये जा रहे भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, सफाई कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों एवं श्रम कानूनों का हनन करने के विरोध में छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कैंट भाजपा विधायक अमित अग्रवाल एवं वर्षो से मनोनीत चले आ रहे डा० सतीश शर्मा के खिलाफ भी आन्दोलन किया जायेगा। यूनियन के नेताओं का यह मानना है कि उक्त सफाई के ठेके में जिस प्रकार सभी नियमों की अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा देते हुए ठेका पारित करवाया गया है और पारित ही नहीं करवाया बल्कि समय से पूर्व लागू भी करवाया है। इसमें सिर्फ छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों की ही नहीं बल्कि उक्त दोनो जनप्रतिनिधियों की भी मिलीभगत है। इस बात का प्रमाण इस बात से भी मिलता है कि यूनियन के द्वारा लगभग 10 दिन पूर्व कैंट उनके विधायक अमित अग्रवाल और छावनी परिषद सदस्य डाॉ सतीश शर्मा जी को आवास पर उनसे भेंट करके ठेके से सम्बन्धित सभी तथ्यों की जानकारी दी थी और उन्हें यह भी अवगत कराया गया था कि किस तरह उक्त सफाई के ठेके में सफाई कर्मचारियों को बंधुवा मजदूर बनाकर उनके मौलिक और श्रम अधिकारों का हनन किया जा रहा है। किन्तु उक्त दोनो जनप्रतिनिधियों का रूख सफाई कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक नहीं था । बल्कि वे ठेकेदार की पैरवी कर रहे थे। जिन जनप्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार को रोकने का दायित्व । यदि वही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे तो उनके खिलाफ भी आन्दोलन किया जाना चाहिए । इसीलिए यूनियन के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया और प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि उक्त मामले में तीन चरणों में आन्दोलन किया जायेगा । प्रथम चरण में 11 अप्रैल को सांय 6ः00 बजे महर्षि वाल्मीकि चौक छावनी परिषद के कार्यालय में यूनियन के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मचारी एकत्रित होंगे और 101 मोमबत्ती जलाकर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के खिलाफ आन्दोलन का बिगुल बजायेंगे। द्वितीय चरण में 16 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे से सांय 5ः00 बजे तक छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवं मनोनीत सदस्य डा. सतीश शर्मा के खिलाफ सामूहिक उपवास रखकर विरोध प्रकट किया जायेगा।
आन्दोलन के अन्तिम चरण में दिनांक 24 अप्रैल 2025 से अनिश्चितकालीन कामबन्द हड़ताल एवं धरना शुरू कर दिया जायेगा।
प्रेसवार्ता में यूनियन के शाखा अध्यक्ष राजू पेंटर, शाखा महामंत्री वीरेन्द्र उर्फ बिटटू प्रदेश मंत्री भारत सिंह आजाद, जिला अध्यक्ष सूरज सिंह टांक, जिला महामंत्री विकास गहलौत -अजय महेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता रंजीत टांक, पुजेश लौहरे, सोनू वैद, नीरज बैनीवाल, सोहनपाल मंसूरी, रवि चुनियाने, दीपक टांक एंव आदेश गहलौत आदि उपस्थित रहे ।
कैंट में नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे सफाई कर्मचारी, सफाई के ठेके में नियमों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा देने का आरोप
Share.