Friday, December 26

आज से साकेत स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा 3 दिवसीय आर्किटेक्ट्स एक्जीबिशन, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने किया उद्घाटन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 दिसंबर (प्र)। मेरठ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन द्वारा साकेत क्लब मेरठ में एक तीन दिवसीय LEGACY 3.0 मेगा एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग 70 स्टॉल लगाए जाएंगे जो तीन दिन तक चलेगा, इसमें रोजाना लगभग 7000 लोगों के पहुंचने का अनुमान आयोजकों द्वारा लगाया जा रहा है।

मेरठ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष मीनल अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन में बिल्डिंग मेटिरियल, इंटीरियर कॉन्सेप्टस और आर्किटेक्चरल इनोवेशन से संबंधित सभी जानकारी और संसाधन यहां मिलेंगे। इसके साथ ही निर्माण से संबंधित कोई भी समस्या के संबंध में विशेषज्ञ भी यहां मौजूद होंगे।

अजंता डेवलपर्स के एम डी श्री उत्कर्ष जैन को किया गया सम्मानित ,आज के वक्ताओं पेनल में शामिल रहे ।

चिराग गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ एक एक्जीबिशन नहीं है बल्कि समाज के विकास का दर्पण है। इस आयोजन से विकास कार्यों को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही नई तर्ज और बेहतर उपकरणों से किस प्रकार हम आधुनिक तरीके से अपना प्रतिष्ठान बना सकते हैं इसको लेकर सभी जानकारी दी जाएगी।

आयोजकों ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग अलग प्रकार के कुछ विशेष कार्यक्रम भी होगे, जो न सिर्फ लोगों को जागरूक करेंगे बल्कि नई तकनीक के बारे में एक अलग तरीके से मनोरंजन के माध्यम से भी किया जाएगा।

इस अवसर पर मेरठ विकास प्राधिकरण के वि सी संजय कुमार मीणा, UPAA अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अजंता डेवलपर्स के एम डी उत्कर्ष जैन, वरदान जैन आदि सहित अन्य गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की सफलता हेतु सर्वप्रथम आर्किटेक्ट अंकित अग्रवाल ,चिराग गुप्ता ,प्रतिज्ञा जैन ,मीनल अग्रवाल ,अर्पित गौर , अभिषेक जैन, उत्कर्ष गोयल,प्रतिज्ञा जैन,शिवांग मनोहर,विभांसु गर्ग आदि प्रयासरत है ।

Share.

About Author

Leave A Reply