Saturday, July 12

जीवन में देश सेवा सर्वोपरि, युवा इसके लिए तत्पर रहें : ब्रिगेडियर राठी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 मई (प्र)। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने एनसीसी कैडेट्स से आह्वान किया कि जीवन में देश सेवा सर्वोपरि है। युवा देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। साथ ही अपना लक्ष्य तय करके जीवन में आगे बढ़ें। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करें। ऐसा करने से सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने मंगलवार को शिविर का निरीक्षण किया। 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 13 मेधावियों को सम्मानित किया।

71 बटालियन एनसीसी की ओर से 10 दिवसीय प्रशिक्षण गत 22 मई से शांति निकेतन विद्यापीठ में कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज चौधरी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या सिंह के निर्देशन में चल रहा है। कैंप के छठे दिन मंगलवार को सुबह सभी कैडेट्स को शारीरिक एवं मानसिक रूप से दुरुस्त करने के लिए व्यायाम एवं अनुशासन में रहने के लिए ड्रिल का अभ्यास कराया गया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने कैंप का निरीक्षण किया। कैडेट्स ने गार्ड आफ आनर दिया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज चौधरी ने उन सभी एनसीसी कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया, जिन्होंने यूपी एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाकर विद्यालय एवं 71 यूपी, बटालियन एनसीसी मेरठ का गौरव बढ़ाया।

इन मेधावी कैडेट्स को किया सम्मानित
आदित्य बीएवी इंटर कालेज, सिद्धि शर्मा एवं वंशिका पाल नोबल पब्लिक स्कूल, कशिश खान सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, गौरी गुप्ता, सिद्धांत त्यागी, अभिजीत चौहान, अभिनव दीक्षित एवं आयुष दी एवेन्यू पब्लिक स्कूल, खुशी मिलेनियम पब्लिक स्कूल, अवनीश राष्ट्रीय इंटर कालेज लावड़, जय राघव एवं सागर तोमर किसान इंटर कालेज माछरा शामिल रहे। चीफ आफिसर एनसीसी डा. राजेश कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply