Friday, October 31

भाभी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, देवर ने किया छात्रा से दुष्कर्म, कराया गर्भपात

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 नवंबर (प्र)। बीए की छात्रा को पड़ोसी महिला ने अपने घर बुलाया। बेटे का जन्मदिन बता मिठाई खिलाई और नशा मिली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसके बाद महिला के देवर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देते हुए तीन महीने तक दुष्कर्म किया। छात्रा के गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिला दी। छात्रा को दर्द हुआ तो पथरी बता अस्पताल में भर्ती करा दिया। चिकित्सक के असलियत बताने पर स्वजन को मामले की जानकारी हुई। शिकायत करने पर आरोपित की मां ने पीड़ित परिवार को हत्या की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए की छात्रा का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला गौरव उस पर काफी दिनों से गलत नजर रखता था । एक अगस्त को गौरव की भाभी दीपा ने उसे घर बुलाया था। मिठाई और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसी दौरान गौरव ने उसके साथ दुष्कर्म किया व अश्लील वीडियो बना ली। ब्लैकमेल कर तब से दुष्कर्म करता रहा। छात्रा के दो माह की गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की दवा खिला दी। उसके पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने स्वजन को बताया कि उनकी बेटी गर्भवती थी। उसके बाद बेटी से पूरे मामले की जानकारी ली।

गौरव के घर पर शिकायत लेकर पहुंचे तो उसकी मां ओमवती ने धमकी दी कि पुलिस को सूचना दी तो परिवार की हत्या करा देगी द्य परतापुर पुलिस ने आरोपित गौरव, और ओमवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ब्रह्मपुरी एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि बीए की छात्रा से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर गर्भपात करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित उसकी भाभी और मां को भी नामजद किया है। सभी आरोपित घर से फरार हैं। उनकी धरपकड़ को पुलिस दबिश डाल रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply