Monday, August 11

हस्तिनापुर में हालात बिगड़े, आठ गांवों में बाढ़ ; चांदपुर मार्ग अवरुद्ध

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अगस्त (प्र)।गंगा में पानी बढ़ने से हस्तिनापुर-परीक्षितगढ़ और बिजनौर के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा बैराज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। शाम तक 361619 लाख क्यूसेक पानी चलने पर प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया।

पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश व उत्तरकाशी में फटे बादल के पानी से गंगा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बहने लगी। इससे खादर क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क मार्ग कट गया, वहीं हस्तिनापुर चांदपुर मार्ग भी बाधित हो गया। खादर क्षेत्र के आठ गांवों में बाढ़ का पानी आ गया है।

बिजनौर बैराज के अवर अभियंता घनश्याम ने बताया कि बिजनौर बैराज से गंगा नदी का स्तर बुधवार सुबह तेजी से बढ़ना प्रारंभ हुआ और जो रात दस बजे गंगा नदी का जलस्तर चार लाख क्यूसेक पहुंच गया है। इससे खादर क्षेत्र के फतेहपुर प्रेम, राठौरा कलां, सिरजेपुर, हंसापुर परसापुर, किशनपुर, हादीपुर गांवड़ी गांव के संपर्क मार्ग पर भी कई फीट पानी आ गया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। लोग केवल ट्रैक्टर आदि से ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन गांव के जंगलों में भी कई फीट पानी बह रहा है। लोगों ने मवेशियों संग सुरक्षित स्थानों पर जाना प्रारंभ कर दिया है।

हरिद्वार से छोड़ा गया 3,94000 लाख क्यूसेक पानी देर रात खादर तक पहुंच गया। हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव आठ गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। अफसरों ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को हालात से निपटने निर्देश दिए। किशनपुर, हादिपुर गावड़ी, लतिफपुर, सिरजेपुर, बधवा, भीकुंड, खेड़ीकला आदि गांवों में लोगों ने जाग कर रात काटी। बिजनौर में गंगा के साथ मालन और गांगन नदी में भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से कई गांव में पानी भर गया। दोनों नदियों के बांध टूटने से हालात और विकट हो गए। धामपुर-अफलगढ़, नजीबाबाद क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट चुका है। प्रशासन ने स्कूल बंद कर दिए हैं।

हस्तिनापुर से चांदपुर मार्ग यातायात के लिए हुआ बंद
गंगा नदी में अत्यधिक जल प्रवाह और बाढ़ की स्थिति पर पीडब्लूडी ने हस्तिनापुर से चांदपुर मार्ग को भारी यातायात को बंद कर दिया। रूट डायवर्जन कर यातायात की व्यवस्था की है। पीडब्लूडी के एक्सईएन सतेन्द्र सिंह ने बताया कि हस्तिनापुर से चांदपुर (बिजनौर) जाने वाला बहसूमा-चांदपुर-ठाकुरद्वारा-जसपुर राज्य मार्ग-147 (किलोमीटर 16 से 27) भारी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इस जलभराव से तटबंध पर दबाव बढ़ रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply