Thursday, September 19

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में 6 सरकारी विभागों ने लगाए 106 करोड़, आईटी की रेड में हुआ खुलासा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 29 सितंबर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी हाल में ही हुए इनकम टैक्स की रेड में खुलासा हुआ है कि कैबिनेट मंत्री रहते हुए आजम खान के अधीन काम करने वाले आईएएस अफसरों और इंजीनियरों ने नियम को ताक पर रखते हुए जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में 6 सरकारी विभागों के बजट को खर्च कर दिया. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक छह सरकारी विभागों ने यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए करीब 106 करोड़ रुपए जारी किए थे. मामला सामने आने के बाद सरकारी धन खर्च होने की जांच ईडी भी कर सकती है.

सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों आजम के घर और जौहर यूनिवर्सिटी पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान टीम को जो कागजात बरामद हुए, इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि यूनिवर्सिटी के निर्माण में 6 विभागों ने अपने बजट का लगभग 106 करोड़ रुपए खर्च किये. इसमें सी एंड डीएस ने 35 करोड़ 90 लाख रुपए, पीडब्ल्यूडी ने 17 करोड़ 16 लाख रुपए, जल निगम ने 53 करोड़ 56 लाख रुपए जारी किए थे. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण और संस्कृति विभाग ने भी निर्माण के लिए रकम दी थी. नियमों के खिलाफ जौहर यूनिवर्सिटी निर्माण में सरकारी धन खर्च होने की जांच अब ईडी कर सकती है.
दरअसल, आयकर विभाग को मिली इस जानकारी के बाद संबंधित विभागों से आख्या मांगी गई है कि आदेश के तहत सरकारी खजाने से इतनी बड़ी रकम एक निजी यूनिवर्सिटी के निर्माण में लगा दी. इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस देखते हुए इसकी जांच अब ईडी को सौंप दी है. बताते चले कि इनकम टैक्स विभाग ने 13 सितम्बर को आजम खान के घर, जौहर यूनिवर्सिटी और उनके करीबियों के यहां एक साथ छापेमारी की थी.

Share.

About Author

Leave A Reply