Wednesday, November 12

सपेरे के हाथ पर कोबरा से जबरन डसवाया, मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 नवंबर (प्र)। सहारनपुर में दवाई बेचने गए रामराज निवासी सपेरा जाति के दो सगे भाइयों को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और एक भाई सिकंदर नाथ (31) को कोबरा से डसवा दिया। सिकंदरनाथ की मौत होने पर परिजनों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

रामराज निवासी सपेरा जाति के सिकंदर नाथ और उसका छोटा भाई करण नाथ बीते सोमवार सुबह 7:30 बजे जनपद सहारनपुर के थाना क्षेत्र बिहारीगढ़ के गांव दिनेशपुर अपनी बोलेरो कार से गए थे। वहां उन्हें आंखों का सुरमा, दांतों की दवाई बेचनी थी। परिवार दवाई बेचकर बच्चों का भरण पोषण करता है।

करण नाथ ने बताया कि दिनेशपुर गांव के पास पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया। उनकी जैकेट पर रेस्क्यू टीम लिखा था। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद भाई सिकंदर नाथ के हाथ पर कई बार कोबरा सांप से डसवाया और एक घंटे तक बैठाए रखा। इसके बाद कहा कि तू सपेरा है, अपने भाई को बचा सकता है तो बचा ले।

करण नाथ ने बताया कि वह मिन्नतें करता रहा लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया। इस बीच सिकंदर नाथ के पूरे शरीर में जहर फैल गया था। एक घंटे बाद दोनों को छोड़ा गया। वह अपने भाई सिकंदर को बेहोशी की हालत में अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर बिजनौर चिकित्सकों के यहां गया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद वह मेरठ स्थित लोकप्रिय हॉस्पिटल में ले गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने मंगलवार को रामराज स्थित पुलिस चौकी पर सिकंदर नाथ का शव रखकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की। करीब 35 मिनट तक हंगामा प्रदर्शन किया गया। थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने मृतक के परिजनों को तहरीर देने व प्रशासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।
मृतक की पत्नी उषा 8 माह की गर्भवती है। मृतक के तीन बेटी मानसी, सिया, दिशा व एक पुत्र नाहर नाथ है।

Share.

About Author

Leave A Reply