दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 08 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) मिलावट खोरों और उन्हे बचाने वालों के विरूद्ध सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए एवं संवाद इंडिया ने पीएम को पत्र भेजा है।
पत्र में लिखा गया कि सोशल मीडिया एसोसिएशन (एसएमए) एवं संवाद इंडिया के संयुक्त तत्वधान में सिटीजन वाइस के बैनर पर जनहित में मिलावटी खाद्य साम्रगी और मिलावट खोरों के विरूद्ध देशभर में सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलों में डीएम और मंडल में कमिश्नर आदि सहित हर स्तर पर अधिकारियों को इनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन जिस तेजी से मिलावटखोरो और उनका बचाव करने वालों के विरूद्ध अभियान चलना चाहिए वो नही चल पा रहा है।
अनुरोध किया कि अपने स्तर पर दूध, घी, व्रत में खायी जाने वाली खाद्य साम्रगी कूटू का आटा, सामंक के चावल व दूध से बनी मिठाईयो दाल मसाले, लहसून काला नमक आदि में जो मिलावट की जा रही है एवं फल और सब्जियों का वजन बढ़ाने एवं गाय, भैंसों से ज्यादा दूध लेने की दृष्टि से जो इंन्जेक्शन लगाये जाते है उनकी रोकथाम हेतु संविधान में जो भी कार्यवाही नियमनुसार हो सकती है या नये कानून बनाकर कार्यवाही की जाये।
इन मिलावटखोरो के कारण नागरिकों में नयी नयी बीमारियां बढ़ रही है जो आम आदमी को आर्थिक रूप से तो कमजोर कर ही रही है।
परिवार के सदस्यों के लिए भी खतरा है। आपसे अनुरोध है की त्यौहारों के मौके पर ही नही सालभर तक पूरे देश में गांव देहातों से लेकर जिला व प्रदेश मुख्यालय तक में नमूना लेने, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के अभियान चलाये जाये और अगर कर्मचारियों की कमी है तो वो बढ़ाये जाये अथवा नागरिकों को मिलावटी सामान की जांच करने के लिए साम्रगी उपलब्ध कराते हुए उनकी गांव और देहात स्तर तक कमेटियां बनायी जाये जिससे मिलावटखोरी को रोका ओर जनस्वास्थ्य ये खिलवाड़ करने से रोका जा सके।
पत्र भेजने वालों में रवि कुमार बिश्नोई, संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया एसोसिएशन (एसएमए) ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन, अंकित बिश्नोई, राष्ट्रीय महासचिव सोशल मीडिया एसोसिएशन (एसएमए) ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन, सुनील डांग, नेशनल चेयरमेन सोशल मीडिया एसोसिएशन (एसएमए), गौरी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ललित भारद्वाज, प्रशांत कौशिक, यूटयूब चैनल, संवाद इंडिया, सोशल मीडिया एसोसिएशन, रामकुमार शर्मा एडवोकेट, चौधरी यशपाल सिंह, शक्ति राज सिंह एडवोकेट, दीप जैन, अश्वनी कौशिक, रिचा सिंह, विवाह सिंह, सौरभ दिवाकर, संगीता, ब्रजभुषण गुप्ता, जगमोहन शाकाल, प्रेमकुमार शर्मा, डॉ. कमेन्द्र सिंह, राजकेसरी, मितेन्द्र गुप्ता, अतुल त्यागी, पवन शर्मा, अक्षय सिसौदिया, तनीष्का चौधरी, गिरिश थापर, एक्टर कबीर सिंह आदि शामिल हैं।