Saturday, July 12

40 लाख गृहकर बकाया होने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आरएसओ कार्यालय सील

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 मार्च (प्र)। 40 लाख रुपये का गृहकर बकाया होने पर बुधवार को कर अनुभाग की टीम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के आरएसओ कार्यालय को सील कर दिया। यह कार्रवाई मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में की गई। आरएसओ कार्यालय ने लगभग 25 साल से गृहकर नहीं चुकाया है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एसके गौतम, कर अधीक्षक विनय शर्मा टीम के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मौजूद नहीं थे। वह शहर से बाहर थे। टीम ने कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद आरएसओ कार्यालय को सील कर दिया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि साल भर का लगभग 90 हजार रुपये गृहकर होता है, जिसे लगभग 25 साल से जमा नहीं किया गया है। जिस वजह से प्रतिवर्ष बकाया गृहकर पर 12 प्रतिशत ब्याज लगने से करीब 40 लाख रुपये हो गया है। मामले में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने कहा कि वह वाराणसी से लौट रहे हैं। मेरठ पहुंचने के बाद निगम से बात करेंगे। स्पोर्ट्स स्टेडियम पर गृहकर लगता है या नहीं, इसकी जानकारी भी जुटाएंगे।
हालांकि मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एसके गौतम ने स्पष्ट कर दिया है कि खेल मैदान पर गृहकर नहीं लगता है। उसके परिसर में भवन, दुकानों और कार्यालयों पर गृहकर लगाया जाता है।

35 सरकारी विभागों- कार्यालयों पर 90 करोड़ रुपये बकाया
नगर निगम ने जो रिपोर्ट तैयार की है. उसके अनुसार 35 सरकारी विभाग, कार्यालय व भवन ऐसे हैं, जिन पर कई-कई साल का गृहकर बकाया है। सरकारी विभागों से गृहकर की करीब 90 करोड़ रुपये की मांग वित्तीय वर्ष 2024-25 की है। इसमें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के आने वाले भवनों पर करीब 29 करोड़ रुपये बकाया है। रोडवेज, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों पर भी गृहकर बकाया है।

Share.

About Author

Leave A Reply