मेरठ 30 सितंबर (प्र)। पुलिस ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गत रात 64 दरोगा इधर से उधर कर दिए। वहीं, मुख्यमंत्री ने हर जिले में महिला थाने के अलावा किसी एक अन्य थाने में भी महिला थानाध्यक्ष तैनात करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते एसएसपी ने ब्रह्मपुरी थाने से उप निरीक्षक इंदु कुमारी को लालकुर्ती थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।
चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि जिन दरोगाओं ने 2022 का विधानसभा चुनाव संपन्न कराया है, वे उस विधानसभा सीट के क्षेत्र के थाने में नहीं रह सकते हैं। ऐसे में पूरे जनपद में दरोगाओं की सूची बनाई जा रही है। अगर किसी थाना क्षेत्र में तीन विधानसभा लगती हैं तो फिर दरोगा की तैनाती इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के थानों में नहीं होगी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सूची बनाई जा रही है, अभी 64 दरोगा के तबादले हुए हैं। अभी और सूची बनाई जाएंगी। वहीं, इंदु कुमार के लालकुर्ती थानाध्यक्ष बनाए जाने के कारण यहां तैनात योगेंद्र सिंह को डीसीआरबी में भेजा गया है।