Wednesday, September 18

प्रदेश को मिलीं 729 महिला दरोगा, शपथ ग्रहण के बाद कंधे पर सजे सितारे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 16 मार्च (प्र)। मेरठ में लोहिया नगर स्थित कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आज 729 महिला दरोगाओं की पासिंग आउट परेड हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि रहे एडीजी ध्रुवकांत सिंह ने परेड की सलामी ली। शपथ ग्रहण के बाद परिजनों ने महिला दरोगाओं के कंधे पर सितारे लगाए तो कई की आंखें खुशी के आंसुओं से भर गईं। प्रशिक्षण के बाद 729 महिला दरोगा पास आउट हुई हैं। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी ध्रुवकांत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमिश्नर सेल्वा कुमार जे मौजूद रहीं।

इस दौरान मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित पासिंग आउट परेड कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया। इसके बाद प्रशिक्षु दरोगाओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद प्रशिक्षुओं ने संविधान की शपथ ली। विभिन्न गतिविधियों के टॉपर प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद ट्रेनिंग के बाद परिजनों से मिली महिला दरोगाओं ने जश्न मनाया और उनके साथ अपने प्रशिक्षण के दौरान के अनुभव भी साझा किए। परिजनों ने कंधे पर सितारे लगाकर उन्हें सैल्यूट किया।

Share.

About Author

Leave A Reply