Thursday, September 19

हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटरों को एसटीएफ ने मुठभेड़ में दबोचा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 सितंबर (प्र)। मुजफ्फरनगर में एसटीएफ मेरठ ने मुठभेड़ के बाद हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर को दबोच लिए। दोनों बदमाश 12 सितंबर को दिल्ली में हुई अफगान मूल के जिम संचालक नादिर शाह की हत्या में शामिल रहे थे। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि अफगान मूल के जिम संचालक नादिर शाह की 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश-1 में सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दोनों को पुलिस तलाश रही थी।
एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम की मुजफ्फरनगर के खतौली में मुठभेड़ हुई। टीम को आरोपियों के पास तीन पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी अनस दिल्ली के 4 आपराधिक मामलों, हत्या के 2 मामलों और हत्या के प्रयास के 2 मामलों में वांछित था।

मेरठ एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर अनस जो वांटेड भी है वो अपने साथी असद के साथ गाजियाबाद व दिल्ली में घूम रहा है। इनके पीछे टीमों केा लगाया गया। टीम ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर इनका पीछा किया और सुबह लगभग 4 बजे मुठभेड़ हुई।

दिल्‍ली के जीटीबी अस्पताल में हुए हत्‍याकांड के मामले में मोस्‍ट वांटेड है। ये दोनों आरोपी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में किसी को मारने गए थे, गलती से इन्‍होंने किसी दूसरे मरीज को मौत के घाट उतार दिया था।

दोनों को खतौली भैंसी गांव के पास रोका गया। ये नहीं रुके और टीम पर फायरिंग कर दी। टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर किया गोली आरोपी को लग गई उन्हें टीम ने अरेस्ट कर लिया है। संदिग्धों की पहचान अनस खान (18) और असद अमीन (21) के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी। मुठभेड़ में 8 राउंड फायर किया गया। दोनों ओर से 4-4 राउंड फायर हुए हैं।

आरोपी असद अमीन पर दिल्ली सहित यूपी के थानों में 5 मुकदमे दर्ज हैं। अनस पर भी आर्म्स एक्ट में दिल्ली और खतौली में 6 मुकदमे हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास KIA सेल्टॉस कार, सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। खतौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन दोनों बदमाशों को पकड़ा गया है वे दोनों हाशिम बाबा गैंग के शूटर हैं। दोनों हाशिम बाबा के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। हाशिम बाबा इस वक्‍त दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

Share.

About Author

Leave A Reply