Tuesday, December 24

यति नरसिंहानंद के खिलाफ निकाले जुलूस के दौरान मेरठ में पुलिस पर पथराव, 180 पर एफआईआर, 12 गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 अक्टूबर (प्र)।यति नरसिंहानंद की पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार को मुंडाली में बिना अनुमति निकाले जा रहे जुलूस को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर जानलेवा किया गया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें खदेड़ा तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 30 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

इन लोगों ने यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी के बाद सोमवार को इलाके में जुलूस निकाला। जुलूस में बच्चों के हाथों में लाठी, डंडे देकर उन्हें आग किया गया। साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाते हुए नारेबाजी की गई। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने जब इन लोगों को रोका तो जुलूस निकाल रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देर शाम मुंडाली थाने में 180 लोगों पर मुकदमा लिखा गया। रातभर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही।​​​​​​

सोमवार को मुंडाली गांव में बड़ी संख्या में युवा एकत्र हुए और जुलूस निकाला। हसीन नाम के युवक की अगुवाई में निकाले जा रहे जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे। जुलूस में शामिल युवा और बच्चे तलवार और लाठी-डंडे लहराते हुए धार्मिक और देशविरोधी नारेबाजी कर रहे थे। जिससे गांव में दूसरे समुदाय के लोगों में दहशत फैल गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुलूस रोकते हुए अनुमति के बारे में पूछा। जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस से गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान पथराव भी किया गया। पुलिस ने लाठी फटकार कर जुलूस में शामिल लोगों को खदेड़ दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी देहात ने बताया कि हसीन, समद उर्फ भूरा, कैफ, उमर, चांद, आमिर, शादाब, जीशान, शहजाद, मोनिस, अरमान, फैज, शमी, फरदीन, फुरकान, उस्मान, रवीस, मोनिस, सैफी, नाजिम, सलीम, आमिर, अनस, जुबरान, अशरफ, सलमान, सोहिल, मास्टर, तनवीर, मन्नान के खिलाफ कार्यवाहक थानाध्यक्ष मनीराम सिंह की ओर से दंगा, गैरकानूनी सभा करने, जानलेवा हमला, धार्मिक भावनाएं आहत करने और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदू संगठन के नेता भी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता दुष्यंत तोमर, दिग्विजय चौहान, शेखर तोमर आदि थाने पहुंचे। पुलिस से उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की। दुष्यंत तोमर ने कहा कि कुछ लोग क्षेत्र की शांति भंग करना चाहते हैं।​​​​​​​

मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले में 180 लोगों इसमें 30 नामजद 150 अज्ञात पर मुकदमा हुआ है। देर रात तक 12 लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है। पुलिस टीम अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जो अरेस्ट हुए हैं उसमें 3 नामजद 9 अज्ञात है। वीडियो देखकर अन्य की पहचान की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply