Monday, January 26

नववर्ष पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 दिसंबर (प्र)। नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। स्टंटबाजी या माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले को हवालात में बंद कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रखने के लिए पूरे जनपद को नौ जोन और 30 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी सीओ को निर्देश दिए हैं कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए। सुरक्षा के लिए 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। शराब पीकर हंगामा करने वालों की पहचान के लिए ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा। आज पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और हर चौराहे व प्रमुख स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की।

होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को सख्ती के निर्देश
पुलिस प्रशासन ने अब तक 152 होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। उन्हें स्पष्ट किया गया है कि उनके प्रतिष्ठानों के बाहर किसी भी प्रकार का हंगामा या अप्रिय घटना होने पर संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे। नए साल की पार्टियों के आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाहें फैलाने, भड़काऊ पोस्ट करने या अवैध पार्टियों का लाइव प्रसारण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

महिला सुरक्षा और पीएसी की तैनाती पर विशेष ध्यान
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए शहर में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इस्लामाबाद चौकी, बेगमपुल और हापुड़ अड्डा पर एक-एक प्लाटून पीएसी मौजूद रहेगी, जबकि एक प्लाटून को रिजर्व में रखा गया है। देहात क्षेत्रों में मवाना और सरधना में भी पीएसी की प्लाटून तैनात की गई है। कुल 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, जो होटल और रेस्टोरेंट अश्लील डांस का आयोजन करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply