Monday, January 26

मेरठ जोन में जीएसटी की रिकॉर्ड वसूली

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 दिसंबर (प्र)। जीएसटी चोरी के खिलाफ मेरठ जोन में चलाए गए सघन अभियान ने बड़ी सफलता अर्जित की है। 26 जून 2025 को वाराणसी स्थानांतरित होकर मेरठ में कार्यभार संभालने के बाद एसआईबी मेरठ जोन के अपर आयुक्त ग्रेड-2 सुशील सिंह ने पूरी सख्ती के साथ प्रवर्तन कार्रवाई को गति दी। उनके नेतृत्व में सचल दल और विशेष अनुसंधान शाखा ( एसआईबी) की संयुक्त कार्रवाई से न केवल जीएसटी चोरी पर अंकुश लगा, बल्कि राजस्व वसूली में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जीएसटी सचल दल ने अप्रैल से दिसंबर तक कुल 1389.73 लाख रुपये की वसूली जीएसटी चोरी के मामलों में की। इस दौरान अप्रैल में 21.38 लाख, मई में 168.37 लाख, जून में 161.15 लाख, जुलाई में 126.73 लाख, अगस्त में 160.82 लाख, सितंबर में 233.20 लाख, अक्टूबर में 205.22 लाख, नवंबर में 162.51 लाख और दिसंबर में 150.35 लाख रुपये वसूले गए। वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में सचल दल की कार्रवाई और अधिक प्रभावी रही। अप्रैल से दिसंबर तक कुल 1557.38 लाख रुपये की वसूली की गई। इसमें अप्रैल में 150.75 लाख, मई में 199.62 लाख, जून में 135.50 लाख, जुलाई में 111.72 लाख, अगस्त में 184.79 लाख, सितंबर में 270.37 लाख, अक्टूबर में 173.88 लाख, नवंबर में 186.62 लाख और दिसंबर में 142.13 लाख रुपये शामिल हैं। अपर आयुक्त सुशील सिंह नहीं बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 112 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष के अभी तीन माह शेष हैं और इस दौरान जीएसटी चोरी के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

128.67 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरी
विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) मेरठ जोन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल से दिसंबर तक एसआईबी दल ने कुल 2193.55 लाख रुपये की वसूली की थी। वहीं 2025-26 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 2822.37 लाख रुपये तक पहुंच गया है। अपर आयुक्त ग्रेड-2 सुशील कुमार सिंह ने बताया कि यह वृद्धि विभागीय रणनीति, तकनीकी निगरानी और जमीनी स्तर पर सख्त कार्रवाई का परिणाम है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 128.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो मेरठ जोन के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।

सचल दल और एसआईबी की बड़ी कार्रवाई
जीएसटी सचल दल और एसआईबी मेरठ जोन ने हाल के महीनों में कई बड़ी और चर्चित कार्रवाई की हैं। बागपत के बड़ौत क्षेत्र से पान मसाला से भरे दो ट्रक पकड़े गए, जिनमें 118.02 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई और संबंधित राशि जमा कराई गई। इसी क्रम में एसआईबी दल ने जली कोठी स्थित हाजी सईद की फर्म अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड पर छापामारी की। जांच में बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी सामने आई, जिसके बाद 175 लाख रुपये की वसूली की गई। यह कार्रवाई वर्ष 2025 की सबसे बड़ी जीएसटी कार्रवाई मानी जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply