मेरठ 22 मई (प्र)। मेरठ में रात को अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। इसके बाद आंधी बारिश के साथ भीषण बारिश शुरू हो गई। कई जगहों पर बिजली गिरी। जिले में 50 से ज्यादा जगहों पर पेड़ गिर गए। यूनीपोल गिर गए। नौचंदी मेले के झूले गिर गए। तीन लोगों की मौत हो गई। कई जगह मकान गिरने से दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
दौराला के गांव बड़कली में तेज आंधी तूफान के कारण काफी सालों पुराना पीपल का पेड़ मोटरसाइकिल सवार अमित ओर उसके बेटे विहान पर गिरा। विहान के पिता अमित की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। लिसाड़ी गेट की नूर नगर की पुलिया पर पोल टूटने से स्कूटी पर जा रहे नसीम पुत्र उस्मान निवासी जाकिर कॉलोनी की मौत हो गई। पूरे जिले की बात करें तो तूफान से दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
शाम को आंधी इतनी तेज रही कि हवा में होर्डिग्स और बैनर उड़ गए। शहर से लेकर देहात तक आंधी ने तबाही मचा दी कई जगह पर ओले पड़े और और बिजली के तार और खंभे भी टूट गए और कई जगह पर पेड़ भी टूटने से यातायात प्रभावित हो गया सैकड़ों गांवों में अंधेरा हो गया। वहीं आंधी चलने से आम की फसल को करीब 20 फीसदी का नुकसान होने का अनुमान है। अन्य फसलें भी जमीन पर बिछ गई। कई जगह बिजली गिरने से सोलर प्लांट भी फुंक गए।
आंधी की रफ्तार से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रही। दिल्ली देहरादून हाईवे पर कई जगह तार टूट गए। शहर में गंगानगर में तार टूटकर गिर गए। कैंट चौराहे पर एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। जिले में कई जगह पर बिजली के पोल गिर गए और तार टूटकर गिर गए। शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
सरधना में आंधी से डेयरी की दीवार गिरने से टीन का मलबा गिर गया। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया।
बच्चा पार्क सेंट थॉमस स्कूल के पास बरगद का पेड़ गिर गया। बेगमपुल पर कार के ऊपर खंबा गिर गया। दिल्ली रोड रेलवे रोड चौराहे के पास यूनीपोल गिर गया। खूनी पुल पर सनबीम स्कूल मिशन कंपाउंड के मालिक अपनी होंडा सिटी कार से व्हीलर क्लब से अपने घर आ रहे थे कि खुली पुल पर आते ही अचानक बहुत बड़ा यूनीपोल कार पर गिर गया। अरुण एडवर्ड कार में अकेले थे, उनको आनन फानन में आते जाते लोगों की मदद से गैस कटर की मदद से यूनीपोल को काटकर निकाला गया।
आई आंधी बारिश में नौचंदी मेला तबाह हो गया। हालांकि वैसे तो नौचंदी मेला 25 में से प्रारंभ होनी है ,लेकिन उससे पहले ही बुधवार की आंधी बारिश ने मेला परिसर को तबाह कर दिया। मेला परिसर में लगे झूले और अन्य मेले की सामग्री तहस-नहस हो गई। पूर्व पार्षद अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मेला परिसर को अब सजाने संवारने में ही कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही का कहना है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।