Saturday, July 12

युवती के फोटो वायरल करने के आरोपी छात्र ने की आत्महत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 मई (प्र)। सरधना थाना क्षेत्र के गांव अटेरना निवासी पॉलिटेक्निक के छात्र विवेक (22) ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक पर एक युवती के फोटो वायरल करने के आरोप में दो दिन पहले मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को वह पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर घर आया और जहरीला पदार्थ खा लिया।

गांव अटेरना निवासी विवेक पर दो दिन पहले एक युवती के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा था। युवती के परिजनों ने छात्र व उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते छात्र मानसिक तनाव में था, लेकिन उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया था।

मंगलवार को पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर वह घर पहुंचा। इसके बाद उसने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उसको बदहवास स्थिति में चारपाई पर पड़ा देखा। परिजनों ने आनन फानन में उसे सरधना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

छात्र के पिता ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से मानिसक तनाव में था। कई बार उससे बात करने की कोशिश की थी, लेकिन बेटे ने उन्हें कुछ नहीं बताया। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि किसी युवती के फोटो वायरल करने के आरोप में उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है।

बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पढ़ाई में वह हमेशा अच्छे नंबर से पास होता था। उसने फोटो वायरल किए या नहीं, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply