Wednesday, January 15

इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने पर छात्र का अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 अगस्त (प्र)। इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने के विरोध में कार सवार चार युवकों ने स्क्रैप कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने तीन घंटे में अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। लखीमपुर खीरी निवासी आरोपित एमबीए व अमरोहा निवासी आरोपित बी-फार्मा का छात्र है। दो आरोपित फरार हो गए।

लोहियानगर थाना क्षेत्र के हुमायूंनगर निवासी आतिफ उर्फ अदिब पुत्र सरताज 12वीं में पढ़ता है। सोमवार शाम पांच बजे आतिफ अपने घर के पास ही बाइक मिस्त्री की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान बलेनो कार सवार चार युवक आए और उसका अपहरण कर ले गए। सरताज ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर ट्रेस कर तीन घंटे बाद रात आठ बजे दो आरोपितों को बिजली बंबा बाईपास से गिरफ्तार कर आतिफ को सकुशल बरामद कर लिया। दो आरोपित फरार हो गए।

पकड़े गए आरोपित मोहम्मद माज निवासी शमसेर नगर जिला लखीमपुरी खीरी और नायाब निवासी गंगवार थाना रहरा जनपद अमरोहा हैं। दोनों गंगानगर में किराए पर रहते हैं। माज आइआइएमटी में एमबीए और नायाब बी-फार्मा का इस मामले का मास्टरमाइंड किठौर छात्र है। आरोपितों के पास से कार बरामद हुई है। दोस्त की कार को आरोपित मांग कर लाए थे। पुलिस पूछताछ में बताया कि आतिफ ने इंस्टाग्राम पर उनके दोस्त कादिर पर टिप्पणी की थी। जिस कारण उन्होंने आतिफ का अपहरण किया था। थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार दोनों आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

एलएलबी छात्र की हत्या मामले में मुख्य आरोपित है कादिर: आइआइएमटी विश्वविद्यालय के एलएलबी के छात्र सचिन यादव की 19 जून 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
थाना क्षेत्र के कायस्थ बड्ढा गांव निवासी कादिर था। कादिर ने इससे पूर्व भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की थी। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

Share.

About Author

Leave A Reply