मेरठ 02 सितंबर (प्र)। सरधना कस्बे व देहात क्षेत्र के गांवों में लगातार बरसात हो रही है। जिसके चलते नवाबगढ़ी रोड पर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को हास्टल की छत से पानी टपकने लगा। इस पर क्षुब्ध होकर बच्चे हास्टल से बाहर आए और धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने मांग की। जब तक निस्तारण नहीं होगा। तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। हालांकि, इस बीच शिक्षकों ने भी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, किसी छात्र ने नहीं मानी।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 510 बच्चे पढ़ते हैं और वहां पर बने हास्टल में रहते हैं। पिछले तीन दिन से बरसात होने के चलते विद्यालय के हास्टल शिवालिग उदय गिरी हाउस में छत से पानी टपकने लगा। जिसके चलते बच्चे परेशान हो गए और लगभग 80 बच्चे हास्टल से बाहर आकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने बताया कि बरसात का पानी छत से टपकने के चलते ठीक से रूम में पढ़ाई नहीं हो रही है। छत से प्लास्टर भी गिर रहा है। हर समय हादसे की आशंका रहती है। इस बीच शिक्षकों ने बच्चों को समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन, वह अपनी मांग पर अड़े रहे।
1965 में बना था शिवालिग उदय गिरी हाउस
विद्यालय के प्राचार्य डा. महेश कुमार ने कहा कि शिवालिग उदय गिरी हाउस जर्जर हालत में है। इसके चलते लगभग एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव बनाकर नवोदय विद्यालय समिति को भेजा गया था।
इसका बाद वहां से जवाब भी आया था कि नोएडा में स्थित हेडक्वार्टर को भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।