
मेरठ 19 जुलाई (प्र)। भारती एंटरप्राइजेज को यह घोषणा करते हुए गर्व है कि इसके संस्थापक और चेयरमैन श्री सुनील भारती मित्तल को यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ, यूनाइटेड किंगडम द्वारा बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान यूनिवर्सिटी की समर ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान ऐतिहासिक बाथ एबे में प्रदान किया गया। यह उपाधि श्री मित्तल के वैश्विक व्यापार, उद्यमिता और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दी गई है।
डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त होने पर श्री सुनील भारती मित्तल ने कहा: “यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह संस्था अपनी बौद्धिक उत्कृष्टता, उद्यमशीलता की भावना और कक्षा से परे दुनिया से जुड़ाव के लिए जानी जाती है। यह क्षण मेरे लिए और भी खास है क्योंकि मेरी परिवारिक पृष्ठभूमि का विश्वविद्यालय से गहरा संबंध रहा है। मेरा हमेशा यह अटल विश्वास रहा है कि शिक्षा में वह शक्ति है, जो अवसरों के द्वार खोल सकती है, समाजों को सशक्त बना सकती है और राष्ट्रों का भविष्य गढ़ सकती है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच उद्योग और शिक्षा के क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते सहयोग में योगदान देना मेरे लिए एक प्रतिबद्धता है—खासतौर पर तब, जब दोनों देशों के पास प्रतिभा और कौशल का असाधारण भंडार मौजूद है।”
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान श्री सुनील भारती मित्तल की नौवीं मानद डॉक्टरेट उपाधि है और यूनाइटेड किंगडम की किसी संस्था से प्राप्त उनकी तीसरी उपाधि है। इससे पूर्व उन्हें 2009 में यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स द्वारा डॉक्टर ऑफ लॉज़ (ऑनोरिस कॉज़ा) और 2012 में न्यूकैसल यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ (ऑनोरिस कॉज़ा) की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ द्वारा दिया गया यह सम्मान भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच उद्यम, नवाचार और उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग को दर्शाता है। भारती एंटरप्राइजेज प्रतिबद्ध है कि वह ऐसे वैश्विक साझेदारी मॉडल को सशक्त बनाए, जो विश्वास, प्रतिभा और परिवर्तनकारी प्रभाव पर आधारित हों।