मेरठ 23 जुलाई (प्र)।जनपद में हस्तिनापुर क्षेत्र में पांच दिन से रात में संदिग्ध ड्रोन उड़ते दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं। रात को जाग कर निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक ड्रोनों के संबंध में ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
हस्तिनापुर में सोमवार की रात भी हिमांयुपुर व किशोरपुर गांव के उपर ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और लोगों को पूर्ण रूप से सुरक्षा का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे तक इन गांव में संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियां देखी गई, जिसके बाद वह ड्रोन गंगा के उस पार चला गया।
भद्रकाली चौकी प्रभारी पुनीत पांडेय ने बताया कि रात को लगभग 11 बजे उन्हें हिमायुपुर व किशोरपुर गांव के लोगो ने ड्रोन उड़ने की सूचना मिली। जिस पर वे तुरंत गांव पहुंचे तो वहां एक ड्रोन आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दिया। काफी दूर तक ड्रोन को संचालित करने वाले व्यक्ति की तलाश में कॉबिंग की, परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। लगभग एक घंटे बाद ड्रोन दूसरे गांव में चला गया। पुलिस का मानना है कि ड्रोन को उड़ाने वाला व्यक्ति गंगा के उस पार से ड्रोन को कंट्रोल कर रहा है और क्षेत्र में माहौल खराब करने का कोशिश कर रहा है। क्षेत्र के किसी न किसी गांव में ड्रोन दिखाई देने से लोगों में दहशत व असमंजस की स्थिति है।
इससे पहले सिरजेपुर, हंसापुर व जलालपुर गांव में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया है ये तीनों गांव गंगा किनारे स्थित है। पुलिस को संदेह है कि ड्रोन गंगा नदी के उस पार बिजनौर क्षेत्र से संचालित किए जा रहे हैं। रात को उड़ता हुआ ड्रोन गंगा के उपर से दूसरी ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था।
टार्च दिखाते ही दूर चला जाता है ड्रोन
सीओ अभिषेक पटेल का कहना है कि जैसे ही सूचना मिलती है, पुलिस को मौके पर भेजा जाता है। जहां आसमान में पीली व लाल लाइट जलती दिखाई देती है। जैसे ही उस पर टॉर्च से लाइट दिखाई जाती है तो वह वहां से दूसरी ओर चला जाता है। पुलिस की टीम लगातार गांव में गस्त कर रही है और इन गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है मामले की जांच की जा रही हैं।
पहरा दे रहे गंगा किनारे बसे गांवों में ग्रामीण
हस्तिनापुर क्षेत्र में लगातार ड्रोन की इन रहस्यमयी उड़ानों ने ग्रामीणों भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोग रात में छतों पर जाने से डर रहे हैं और कई गांवों में ग्रामीण टार्च, लाठी, और भाले लेकर पहरा दे रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने ड्रोन को पत्थर मारकर गिराने की कोशिश की, लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण वह असफल रहे।
हापुड़, बिजनौर, अमरोहा के बाद अब हस्तिनापुर के गंगा किनारे बसे लोगों की नींद उड़ रही है क्योंकि उन्हें यहां हर रोज संदिग्ध ड्रोन आसमान में उड़ते नजर आ रहे हैं। इससे दर्जनों गांव के ग्रामीण अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए रात जागकर बिता रहे हैं। हस्तिनापुर क्षेत्र में अभी तक चार गांव में यह ड्रोन देखे जाने का दावा किया गया है। रात गांवों में उड़ते ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। एक ग्रामीण ने ड्रोन की अपने मोबाइल से वीडियो बना ली। ड्रोन की घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में डर और अफवाहों का माहौल व्याप्त है। वह रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।
गंगा पार से तो संचालित नहीं हो रहे ड्रोन
क्षेत्र के जिन लोगों के पास शादी-विवाह आदि के बुकिंग के लिए ड्रोन हैं। उनके पास तो ऐसे ड्रोन है जो एक किलोमीटर तक हो जा सकते हैं, परंतु उन्होंने बताया कि कुछ आधुनिक ड्रोन ऐसे हैं जो करीब 12 किलोमीटर तक उड़ सकते हैं। रात में भी आसानी से देख सकते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह ड्रोन गंगा के दूसरी ओर से संचालित किया जा रहे हैं। कुछ का मानना है कि ड्रोन जासूसी के लिए उड़ाए जा रहे हैं।
पुलिस की टीम लगाई, ड्रोन रखने वालों का सत्यापन होगा
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना मिली है जो रात में दिखाई दिए हैं। इसके लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द इसका खुलासा किया जाएगा, ऐसा कौन कर रहा है। जनपद में जिन लोगों के पास ड्रोन कैमरे हैं, उनका सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं।
