Saturday, June 29

स्वामी कर्मवीर सीसीएसयू में 15 से कराएंगे योगाभ्यास

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 जून (प्र)। क्रीड़ा भारती और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से इस वर्ष भी विश्वविद्यालय परिसर में 15 से 21 जून तक योग शिविर आयोजित होगा। यह शिविर योग गुरु और आयुर्वेदाचार्य स्वामी कर्मवीर महाराज के निर्देशन में चलेगा।

बुधवार को सीसीएसयू के अतिथिगृह में प्रेसवार्ता में क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक डा. संदीप त्यागी ने बताया कि शिविर में स्वामी कर्मवीर हर दिन दो असाध्य बीमारियों पर विशेष उपचार के साथ ही विशेष योगासन भी कराएंगे। शिविर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा। क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष और शिविर के संयोजक अश्वनी गुप्ता ने बताया कि शिविर में शहर के आमजन से परिवार सहित आने का अनुरोध किया गया है। खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। हर दिन किसी एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को मौके पर सम्मानित करने के साथ ही उनके जरिए योग को प्रमोट भी किया जाएगा।

संस्था के प्रांतीय मंत्री राजन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में हर दिन शाम चार बजे से सात बजे तक स्वामीजी की ओर से निश्शुल्क परामर्श की व्यवस्था भी की गई है। क्रीड़ा भारती के प्रांतीय योग प्रमुख जगत सिंह दौसा ने बताया कि योग शिविर सुबह पांच बजे से सात बजे तक रहेगा। 19 और 20 जून को रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा । इस बार शिविर की थीम बच्चे और युवाओं पर केंद्रित है। इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी से होने वाले दुष्प्रभावों पर स्वामीजी विशेष योगासन और उपचार भी बताएंगे। प्रेसवार्ता में डा. मौसम चौहान, जिला मंत्री मनीष और योग विज्ञान विभाग के शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply