Wednesday, June 26

प्रवेश बंद होने के 15 दिन पहले रद कराने पर वापस होगी पूरी फीस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 जून (प्र)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने सत्र 2024-25 के लिए फीस वापसी पालिसी जारी कर दी है। 30 सितंबर तक छात्रों द्वारा प्रवेश निरस्त कराने पर उन्हें पूरी फीस वापस करनी होगी। वहीं 31 अक्टूबर तक प्रवेश निरस्त कराने पर एक हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस काटकर शेष फीस वापस करनी होगी। साथ ही यूजीसी की पालिसी के अनुसार प्रवेश बंद होने की अंतिम तिथि घोषित होने 15 या उससे अधिक दिन पहले प्रवेश निरस्त कराने पर पूरे 100 प्रतिशत फीस वापस होगी। अंतिम तिथि घोषित होने के बाद 15 दिन से कम रह जाने पर 90 प्रतिशत, अंतिम तिथि के 15 दिन या उससे कम दिन बाद प्रवेश निरस्त कराने पर 80 प्रतिशत फीस, अंतिम तिथि के बाद 15 से 30 दिन में प्रवेश रद कराने पर 50 प्रतिशत फीस वापस होगी। अंतिम तिथि के 30 दिन बीत जाने पर कोई शुल्क वापसी नहीं होगी। यूजीसी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस संबंध में संशोधित पालिसी जारी होने तक यही पालिसी कायम रहेगी, जिसका विश्वविद्यालयों व कालेजों को अनुपालन करना है।

एमए ज्योतिर्विज्ञान की परीक्षा 19 से
सीसीएसयू परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित एमए ज्योतिर्विज्ञान की सम सेमेस्टर जून- 2024 की परीक्षा 19 जून से 27 जून तक होगी। विश्वविद्यालय ने बुधवार को उक्त पाठ्यक्रम का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। सभी पेपर प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में कांशीराम शोधपीठ विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

एलएलएम और एमएड की प्रवेश परीक्षा 29 को
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) परिसर और कालेजों में संचालित एलएलएम और एमएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 जून को होगी । सीसीएसयू ने बुधवार को दोनों द्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि जारी की। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं एमएड की प्रवेश परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। विद्यार्थी लागि आइड की वेबसाइट से 20 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। विश्वविद्यालय परिसर, एडेड व अन्य मान्यता प्राप्त कालेजों में एमएड में 2,132 अभ्यर्थी और एलएलएम तीन वर्षीय में 2,339 अभ्यर्थी व एलएलएम पांच वर्षीय में 845 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किए बीए बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर के परिणाम
सीसीएसयू ने बुधवार को बीए प्रथम सेमेस्टर, बीएससी प्रथम सेमेस्टर, बीकाम प्रथम सेमेस्टर और एमएड तृतीय सेमेस्टर के दिसंबर 2023 के रुके हुए परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इनमें कुछ कालेजों के कोड सहित परिणाम जारी हुए हैं। कालेज व विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply