Saturday, December 6

काशी टोल प्लाजा पर फायरिंग के आरोपी का सरेंडर, भाकियू इंडिया ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 जून (प्र)। काशी टोल प्लाजा पर भाकियू इंडिया जिलाध्यक्ष के भाइयों को गोली मारने के आरोपी अवनीश को सोमवार दोपहर कचहरी में सरेंडर करने के दौरान भीड़ ने दबोच लिया और जमकर पीटा। आरोप है कुछ लोगों ने अवनीश को खींचकर बाहर लाने का प्रयास किया। अवनीश पक्ष के वकील ने उसे बचाया। इसके बाद सरेंडर कराया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं, गिरफ्तारी में फेल इंस्पेक्टर परतापुर को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि उसे न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की जाएगी। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है। वहीं भाकिूय इंडिया ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन इंडिया जिलाध्यक्ष रितिन गुर्जर भूड़बराल के रहने वाले हैं। काशी टोल प्लाजा पर रितिन के भाई नितिन और जतिन ने फास्टैग कैनोपी लगाई हैं। इसे लेकर 17 जून को नितिन, जतिन का दूसरे पक्ष के अवनीश से विवाद हो गया। अवनीश, कपिल, सचिन सिरोही समेत कई युवकों ने उन पर हमला बोला। नितिन और जतिन दोनों को गोली मार दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी लगाई हुई थी। पुलिस भी घेराबंदी का दावा कर रही थी, लेकिन अवनीश सोमवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया। वादी पक्ष के लोगों को इसका पता लग गया। घेराबंदी कर अवनीश को दबोच लिया। लोगों ने पुलिस के सामने अवनीश पर हमला किया। अवनीश के अधिवक्ता विनोद काजीपुर ने बताया अवनीश को कुछ लोगों ने कचहरी से बाहर ले जाने का प्रयास किया। आरोप लगाया ये लोग पुलिस टीम के थे। किसी तरह अवनीश को बचाया और कोर्ट के समक्ष पेश किया। अवनीश के कई साथी फरार हैं। वहीं, रितिन पर रविवार रात हुए हमले में भी किसी आरोपी का सुराग नहीं लगा है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि कचहरी में अवनीश ने सोमवार को सरेंडर कर दिया था। इस दौरान कुछ लोगों ने अवनीश से हाथापाई की थी और इसे लेकर जानकारी मिली है। अवनीश सरेंडर कर जेल चला गया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है। इंस्पेक्टर परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर किया है।

रात की क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टर परतापुर लाइन हाजिर
जिले में कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बैठक ली थी। एसएसपी ने मवाना इंस्पेक्टर और परतापुर इंस्पेक्टर को लगातार हो रही घटनाओं को लेकर फटकार लगाई। काशी टोल फायरिंग प्रकरण में लापरवाही के चलते इंस्पेक्टर परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर इंस्पेक्टर क्राइम को फिलहाल काम संभालने का आदेश दिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply