Tuesday, October 14

1 करोड़ की रिश्वत ऑफर करने वाले दवा कारोबारी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने जेल भेजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 अगस्त (प्र)। आगरा में ड्रग विभाग की टीम को एक करोड़ की रिश्वत की पेशकश करने वाले हिमांशु अग्रवाल को सोमवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया। कड़ी सुरक्षा में हिमांशु को मेरठ स्थित विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में लिया और जेल में दाखिल कर दिया।

लखनऊ एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीम ने रविवार को आगरा में नकली दवाईयों के एक बड़े सिंडीकेट का पर्दाफाश किया था। यह कार्रवाई आगरा के बड़े दवा बाजार में की गई थी। आरोप था कि यह गिरोह देश की नामचीन दवा कंपनियों जाइडस, ग्लेनमार्क, सन फार्मा के नाम पर नकली दवा तैयार कर ना केवल देश के कोने कोने बल्कि नेपाल और बांग्लादेश तक सप्लाई कर रहा था।

करीब 3.3 करोड़ की नकली दवा जब्त की गई। अभी टीमें कार्रवाई कर ही रहीं थी कि हे मां मेडिकल स्टोर के संचालक हिमांशु अग्रवाल पुत्र पवन कुमार अग्रवाल निवासी जी-48, कर्मयोगी थाना कमला नगर कमिश्नरेट आगरा ने कार्रवाई रोकने के लिए टीम के सामने 1 करोड़ रुपये की पेशकश कर दी। इसके बाद उसने एक करोड़ और देने की बात कही।

जैसे ही वह नोट भरे बैग लेकर पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया। हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ आयुक्त औषधि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बस्ती मंडल बस्ती आगरा नरेश दीपक की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई।

गिरफ्तारी के बाद हिमांशु अग्रवाल को मेरठ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाना था। दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच टीम उसे लेकर मेरठ आ गई। यहां अभिषेक उपाध्याय, विशेष न्यायाधीश, विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट संख्या तीन में पेश किया गया।

दोपहर में रिमांड के लिए आवेदन किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए हिमांशु अग्रवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply