Friday, August 29

नई टाउनशिप के विस्तार के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का होगा गठन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 अगस्त (प्र)। नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विस्तार के लिए मेड़ा जल्द ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन करेगा। इसमें सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, आर्किटेक्चर, ड्राफ्टमैन आदि अधिकारी शामिल होंगे। यह यूनिट सिर्फ न्यू टाउनशिप के जल्द से जल्द विस्तार के लिए काम करेगी। इसके साथ यह यूनिट मेड़ा की अन्य प्रोजेक्ट यूनिट का भी काम देखेगी। इस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट में सभी स्टाफ की भर्ती होगी। इस प्रस्ताव को जल्द ही बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

बताया गया कि चार अगस्त को सीएम योगी आदित्यानाथ ने दिल्ली रोड मोहिउद्दीनपुर में नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप का शुभारंभ किया | गाजियाबाद से सटे जिले की सीमा के पास पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप मोहिउददीनपुर की चर्चा मेरठ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली व गुरुग्राम तक हो रही है। इस टाउनशिप को मोहिउद्दीनपुर, छुज्जुपर, इकला गांव को फेस वन व दौलतपुर व कायस्थ गांवड़ी गांव को फेज- 2 में बांटा गया है। यह कालोनी गाजियाबाद से सटे मेरठ की सीमा से लगे मोहउदीनपुर में बसाई गई है। यह कॉलोनी न्यू मेरठ के नाम से चर्चित हो गई है। इसमें अब एमआईजी, एचआईजी, एलआईजी व ईब्लूएस, विला, फ्लैट के साथ कार्मिशियल उद्योग व नए मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी।

जनवरी में इस टाउनशिप पर प्लाटों का आवंटन होना है। अभी फिलहाल न्यू टाउनशिप में पचास रेफरेंस कंट्रोल प्वाइंट बनाए गए है। कंट्रोल प्वाइंट पर ड्रोन द्वारा सर्वे कराया जाएगा। ड्रोन से मिली सर्वे की मदद रिपोर्ट से कालोनी का नक्शा तैयार किया जाएगा। मेरठ विकास प्राधिकरण बीसी संजय मीणा का कहना है कि नई इंटीग्रेटिड टाउनशिप के विस्तार के लिए काम शुरू हो गया है। सितंबर के पहले हफ्ते में मेड़ा की बोर्ड बैठक प्रस्तावित है। मेड़ा जल्द ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन करेगा। इसमें सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, आर्किटेक्चर, ड्राफ्टमैन, क्लर्क आदि कर्मचारी शामिल होंगे। यह यूनिट सिर्फ न्यू टाउनशिप के जल्द से जल्द विस्तार के लिए काम करेगी। इसके साथ यह मेड़ा की अन्य चल रहे प्रोजेक्ट योजनाओं में भी काम करेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट में सभी स्टाफ की भर्ती संविदा में होगी। इसे जल्द ही बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply