Monday, January 26

एप पर मिलेगी सिटी बसों की लोकेशन, घर बैठे टिकट बकिंग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जनवरी (प्र)। सिटी ट्रांसपोर्ट की इलेक्ट्रिक बसों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्रियों को बस का इंतजार करने के लिए सड़कों पर अधिक देर तक खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। घर से निकलने से पहले ही वे अपने मोबाइल पर सिटी बस की लाइव लोकेशन और संबंधित स्टॉप पर पहुंचने का अनुमानित समय देख सकेंगे। इसके साथ ही, मोबाइल एप के माध्यम से यात्री बस का टिकट भी बुक कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था शहर में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

सरकार ने वर्ष 2022 में शहरवासियों के लिए 51 इलेक्ट्रिक सिटी बसें उपलब्ध कराई थीं, जिनका संचालन पहले हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर सिटी ट्रांसपोर्ट बस डिपो से शहर और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में किया जा रहा था। हालांकि, अब सरकार के नए निर्देशों के अनुसार, इन सभी इलेक्ट्रिक बसों को केवल मेरठ शहर यानी नगर निगम सीमा के भीतर ही संचालित किया जाएगा।

प्रशासन ने इन बसों के लिए एक नया रूट चार्ट तैयार किया है, जो शहर की सड़कों पर केंद्रित है। किराये की फीडिंग का काम भी अंतिम चरण में है, और यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग व बसों की लोकेशन जानने की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।

मोबाइल एप सुविधा और सुरक्षा एक साथ
सिटी इलेक्ट्रिक बसों के यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एक विशेष एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के माध्यम से वे बसों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगी, बल्कि उन्हें बस के इंतजार में होने वाली असुविधा से भी बचाएगी। मोबाइल एप यात्रियों को बस यात्रा के दौरान उनकी लोकेशन जानने में भी सहायक होगा।

सोमवार या मंगलवार से शुरू होगी नई व्यवस्था
सिटी ट्रांसपोर्ट की सभी 50 इलेक्ट्रिक बसें सोमवार या मंगलवार से शहर की सड़कों पर फरटि भरने लगेंगी। इसी के साथ, मोबाइल एप पर यात्रियों को बसों की लोकेशन मिलने लगेगी। सिटी ट्रांसपोर्ट बस सेवा प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। मार्ग की दूरी के अनुसार किराए की राशि को एटीएम मशीनों में फीड किया जा रहा है, ताकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से होगा तालमेल
नई व्यवस्था के तहत सिटी ट्रांसपोर्ट बसों के समय को नमो भारत ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय से तालमेल बिठाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, भैसाली, मेरठ, सोहराबगेट डिपो और मेरठ बुलंदशहर, बागपत बड़ौत, मवाना जैसे प्रमुख बस अड्डों को भी इन बसों के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। सिटी बसों के इस व्यापक नेटवर्क के विस्तार से यह उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में लोग ई-रिक्शा, श्री- व्हीलर और अपने निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर सिटी बसों को प्राथमिकता देना पसंद करेंगे।

पहले 15 मिनट और फिर हर 10 मिनट में होगा संचालन
मेरठ शहर में प्रत्येक मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों को इलेक्ट्रिक बसों से जोड़ा जा रहा है। पहले चरण में, सिटी बसों का संचालन हर 15 मिनट पर किया जाएगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, भविष्य में बसों को हर 10 मिनट में चलाने की भी योजना है। यह आवृत्ति यात्रियों को कम प्रतीक्षा समय के साथ अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।

एआरएम सचिन सक्सेना का कहना है कि यात्रियों को इलेक्ट्रिक सिटी बसों की पल-पल की लोकेशन मिलती रहेगी और वे ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकेंगे। सभी नमो भारत ट्रेन और मैट्रो स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों की यात्री आसानी से समय पर पकड़ सके, इसके लिए मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है बस के किराए की फीडिंग ईटीएम मशीनों में की जा रही है और एप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार या मंगलवार से मोबाइल ऐप चालू करने की तैयारी है।

Share.

About Author

Leave A Reply