Sunday, September 15

सिटी स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पत्नी से चल रहा था विवाद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 अगस्त (प्र)। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर गत सुबह 34 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर रस्सी से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की पहचान लिसाड़ी गेट समर गार्डन शहजाद कॉलोनी निवासी मोनू उर्फ अब्दुल के रूप में हुई। मोनू हरियाणा के रेवाड़ी में कपड़े की फेरी लगाता था। पुलिस के मुताबिक अभी तक मामला खुदकुशी का ही लग रहा है। परिजनों के मुताबिक युवक का पत्नी से भी विवाद चल रहा था।

मोनू के पिता चुन्ना के मुताबिक देर रात मोनू ने उन्हें मोबाइल पर कॉल करके बताया था कि वह घर आ रहा है मोनू अपनी पत्नी अफसाना से झगड़े की बात भी बता रहा था और खुदकुशी करने की बात कही थी। पिता ने उसे ऐसा कदम न उठाकर सीधे घर आने की सलाह दी थी। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे मोनू का शव सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।

कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें ट्रेन का टिकट, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान बरामद हुआ पहचान के बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता ने बताया कि मोनू का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था। इसके बाद उसने बिहार की निवासी अफसाना के साथ दूसरी शादी की थी। मोनू को पहली पत्नी से दो बच्चे और अफसाना से भी दो और बच्चे थे चारों बच्चे मोनू के पास ही रहते थे। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हापुड़ रोड स्थित कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द- ए-खाक कर दिया गया।
उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के आदेश दिए है।

Share.

About Author

Leave A Reply