Sunday, December 22

शहर को जाम से मिलेगी राहत, ई-रिक्शों के लिए चार रूट किए तय

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 सितंबर (प्र)। यदि सब कुछ ठीक रहा तो महानगर के लोगों को ई-रिक्शाओं की वजह से लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत से शहर को जाम मुक्त करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए ई-रिक्शाओं के लिए चार जोन बनाए गए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि अवैध ई-रिक्शा जिन्हें जाम के लिए सबसे बड़ा कसूरवार माना जाता है, उन्हें इन रूट पर आने की अनुमति नहीं होगी। जिस ई-रिक्शा के कागज पूरे होंगे, उसे ही अब रूट आवंटित किया जाएगा। आज एसएसपी से हरी झंडी मिलते ही प्लान पर काम शुरू हो जाएगा। 16 हजार वैध, 32 हजार अवैध ई-रिक्शा शहर में करीब 16 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जबकि अपंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या इसकी भी दोगुनी है। पिछले कुछ वर्षों में शहर की सड़कों पर इन ई-रिक्शा का जाल फैल चुका है, जहां से निकलना चुनौती से कम नहीं होता। कई बार मनमानी पर अंकुश लगाने का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। अब नये सिरे से प्लान तैयार किया गया है। प्लान के अनुसार, ई-रिक्शा को रूट वाइज चलाने की तैयारी है।

प्रभारी निरीक्षक विनय शाही की मानें तो केवल वही ई-रिक्शा रूट पा सकेंगे, जिनके कागजात पूरे होंगे बिना कागज के ई-रिक्शा सड़क पर चलता मिला तो वह सीज कर दिया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र के अनुसार आज प्लान को फाइनल टच दिया जाएगा, जिसके बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। रूटों के अनुसार ई-रिक्शा संचालित होंगे। एक स्ट का ई-रिक्शा दूसरे रूट पर नहीं चल सकेगा।

शहर को भीषण जाम से बचाएगा ये रूट प्लॉन
रूट-1ः बिजली बंदा चौराहा, एल ब्लॉक चौराहा, जाकिर कॉलोनी इस्लामाबाद, हापुड़ अड्ड पेट्रोल पंप से यूटर्न, गोलाकुआं, भूमिया पुल, मेट्रो प्लाजा, फुटबाल चौक, बागपत बाझ्यास, परतापुर इंटरचेंज, शॉपिक्स मॉल चौराहा, टीपीनगर मंडी गेट, टीपीनगर वाना तिराहा, जुर्रानपुर फाटक से बिजली वंदा लोहिया नगर तक।

रूट-2ः एल ब्लॉक से तेजगढ़ी. डिग्गी तिराहा, मेडिकल काली नदी, नंदन सिनेमा, गांधी आश्रम, हंस चौराहा, सीताराम पुलिया, साकेत, जेल चुंगी चौराहा, वीएनजी स्कूल तिराहा।

रूट-3ः साकेत से जीरो माइल, जादूगर चौराहा, टैंक चौराहा, सब एरिया
कंटीन, शिवचौक, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम मवाना क्षेत्र जीरोमाइल चौराहा, पिंकी छोले भटूरे, साकेत चौराहा, सोफिया गर्ल्स स्कूल, रजवन से नैंसी चौराहा, मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन, शिव चौक से 510 आर्मी बेस वर्कशॉप, साकेत से इमली तिराहा, सर्किट हाउस, अंबेडकर चौराहा, कमिश्नर कार्यालय और वेगमपुल नाला।

रूट-4ः सूरजकुंड मोड़ से आवकारी चौराहा, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, कोऑपरेटिव चौराहा, मेघदूत पुलिया, कबहरी, आकाश गंगा साड़ी सोतीगंज, सदर, सिटी रेलवे स्टेशन, रोहटा फाटक, सूरजकुंड मोड़ से बच्चा पार्क, भैसाली बस अड्डा जली कोठी, रेलवे रोड से मेट्रो प्लाजा, रोहटा फाटक से वेस्ट एंड रोड, कैट क्षेत्र, रोहटा पलाईओवर, सुभारती से बागपत पलाईओवर तक इंदिरा चौक से बुढ़ाना गेट, खरनगर चौराहा से छतरी वाला पीर तिराहा से घंटाघर चौराहा से कबाड़ी बाजार।

Share.

About Author

Leave A Reply