Monday, July 7

दहेज और मृत्युभोज की समाज में होड़, बंद कराएगी जाट महासभा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 जुलाई (प्र)। अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से समाज के लोग जुटे । घोषणा की गई कि महासभा समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलाएगी। पारिवारिक संस्कार और शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं की नशे की लत छुड़वाने का अभियान चलाया जाएगा। समाज में एक दूसरे की निंदा और सम्मान न करने की आदत के कारण एकता का अभाव है। दहेज और मृत्युभोज में दिखावा किया जा रहा है। समाज का गरीब आदमी भी इस दिखावे के लिए कर्ज तक ले रहा है। संगठन इस दिखावे को समाप्त कराने के लिए प्रयास करेगा।

अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के वेदव्यासपुरी स्थित कार्यालय पर रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। मुख्य अतिथि संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी एचपी सिंह परिहार ने कहा कि कुरीतियां और विषमताएं समाज के विकास में बाधा बनी हैं। विवाह के बाद विच्छेद परिवार और समाज का संतुलन बिगाड़ रहे हैं। युवाओं में नशे की लत और अपराध वृद्धि से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसके विरुद्ध जाट महासभा संघर्ष करेगी। संगठन के प्रमुख संरक्षक सेवानिवृत्त मेजर जनरल एसएस अहलावत ने बैठक में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज को प्रतिभा विकसित करनी होगी। बिना शिक्षा समाज आगे नहीं बढ़ सकता है।

जाट समाज के लोगों के आपसी विवादों को समाज के प्रमुख लोग दोनों पक्षों को बैठाकर हल कराएं। आज मृत्युभोज और शादी में दहेज के नाम पर दिखावा किया जाता है। एक दूसरे से बड़ा कार्यक्रम करने की होड़ लगी है। गरीब लोगों को भी कर्ज लेकर यह दिखावा करना पड़ रहा है। वह और ज्यादा पिसता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाट महासभा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमन सिंह ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों पर संगठन गंभीरता से काम करेगा। जाट महासभा को ब्लाक स्तर तक पहुंचाया जाएगा। नए सदस्य बनाए जाएंगे तथा महासभा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सेवानिवृत्त कर्नल शिव प्रताप सिंह के संचालन में आयोजित बैठक की शुरूआत गायत्री मंत्र से की गई। विमान हादसे और पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या पर गहरा दुख जताया गया । मौन रखकर आत्मा सभी की शांति की प्रार्थना की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, गजेंद्र सिंह पायल, शूरवीर सिंह, डा. जेवीएस चिकारा, हरबीर सुमन, औंकार अहलावत समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।

Share.

About Author

Leave A Reply