Wednesday, November 12

32 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में बनेगी सीएम ग्रिड की सड़क, डिवाइडर के बीच में बनेगा फुटपाथ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 नवंबर (प्र)। दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट से टीपीनगर थाने तक लगभग 1300 मीटर लंबी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना (सीएम ग्रिड) के तहत 32 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इस परियोजना के डिजाइन को हरी झंडी मिल गई है।

इससे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में यातायात की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित होगी। यह सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और माल दुलाई व व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी। सड़क का डिजाइन आमजन की सुविधा और प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बेहतर कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त
यह सड़क दिल्ली रोड, बागपत बाईपास और रोहटा रोड लिंक मार्ग को आपस में जोड़ेगी। इस जुड़ाव से क्षेत्र की समग्र कनेक्टिविटी में सुधार होगा, इससे यातायात का दबाव कम होगा और आवागमन अधिक सुगम हो जाएगा। इस प्रकार यह सड़क शहर के महत्वपूर्ण हिस्सों को जोड़ने वाली एक प्रमुख कड़ी के रूप में कार्य करेगी, जो माल ढुलाई और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है।

विशेष डिजाइन तैयार किया
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि इस सड़क का डिजाइन विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो अन्य सीएम ग्रिड योजना की सड़कों से अलग और अधिक विस्तृत है। इसमें आमजन की सुविधा और प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सड़क का डिजाइन तैयार किया गया है। शहर में कुल आठ सड़कों को सीएम ग्रिड योजना के तहत विकसित किया जाना है, इनमें से तीन पर निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर की यह सड़क इस योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

डिवाइडर के बीच फुटपाथ और ड्रेनेज सिस्टम
सड़क का डिजाइन आमजन की सुविधा और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। परियोजना के तहत सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर के मध्य में फुटपाथ बनाया जाएगा। इसके साथ ही दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ी लेनें होंगी। इस डिजाइन से मेरठ में यह पहली सड़क बनेगी। बारिश के समय जलभराव की समस्या से बचाव के लिए सड़क के किनारे ड्रेनेज सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके।

ट्रकों के लिए बनेगी पार्किंग व्यवस्था
सड़क के किनारे ट्रक पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि वाहनों को सड़क पर खड़ा करने से होने वाले जाम की स्थिति से बचा जा सके। यह सुविधा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए राहत लेकर आएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि इस सड़क का डिजाइन विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो अन्य सीएम ग्रिड सड़कों की तुलना में अधिक आधुनिक और विस्तृत है। इसमें यातायात की सुगमता के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण पर भी ध्यान दिया गया है। सड़क के किनारे हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) और पौधारोपण भी किया जाएगा,

शहर के विकास के लिए सांसद के साथ किया मंथन
शहर के त्वरित विकास के लिए सांसद अरुण गोविल ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी के साथ समीक्षा बैठक की डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर सांसद ने अधिकारियों के साथ समस्याओं पर मंथन किया। महानगर के प्रवेश द्वारों पर कूड़े के ढेरों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई गई। साथ ही शहर के आंतरिक क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने सांसद को निगम की कार्ययोजना के बारे में बताया। इसमें बताया गया कि शहर में पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था और बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिन क्षेत्रों से नगर निगम को न्यूनतम गृह कर प्राप्त हो रहा है, उन सभी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए अभियान चलाकर गृह कर की वसूली की जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों ने सांसद से कहा कि इन विषयों पर संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र एवं विस्तृत कार्यवाही की जाएगी। निगम प्रशासन, जनहित के इन महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए ईमानदारी और तत्परता के साथ कार्य करेगा, ताकि मेरठ को स्वच्छ, सुंदर बनाया जा सके।

Share.

About Author

Leave A Reply