मेरठ 30 जून (प्र)। कांवड़ यात्रा के मार्गों के कट बंद करने को करीब 65 लाख की लागत से बैरीकेडिंग कराई जाएगी। निगम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ बच्चा पार्क चौराहे और जीआइसी के पास 20-20 अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। कांवड़ शिविरों के लिए किराए पर 65 मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। बिजली गुल होने पर जनरेटर के जरिए कांवड़ मार्गों को रोशन रखा जाएगा।
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने संयुक्त निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने बेगमपुल से गांधीबाग तक और बेगमपुल से सोतीगंज तक दिल्ली रोड पर डिवाइडर सड़क के गड्ढे, साफ-सफाई की स्थिति देखी। कैंट बोर्ड और नगर निगम कैंट और निगम की सीमा से जुड़े कांवड़ मार्गों पर संयुक्त रूप से काम करेंगे। कैंट बोर्ड अपने क्षेत्र की अंदरूनी औघड़नाथ मंदिर को जाने वाली सड़कों को सही कराएगा। नगर आयुक्त ने परतापुर तक दिल्ली रोड की भी व्यवस्था देखी। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी कांवड़ मार्गों पर कुल 187 हैंडपंप हैं, जिन्हें रिपेयर कराया जा रहा है। 1050 स्ट्रीट लाइट और बिजली पोल हैं। जिन पर पालीथिन लगाने का कार्य कराया जा रहा है। सभी कांवड़ यात्रा मार्ग के लिए क्यूआरटी गठित कर दी गई है। बरसात होने पर जलभराव से निजात दिलाने के लिए सभी कांवड़ यात्रा मार्गों पंपसेट वाहन पर मौजूद रहेंगे। बड़े पोर्टेबल जनरेटर लगाए जाएंगे जो बिजली गुल होने पर काम आएंगे।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर ब्लैक आउट की स्थिति से निपटने के लिए ये व्यवस्था की जा रही है। 65 किराये पर मोबाइल टायलेट लिए जाएंगे। करीब 200 शिविर लगेंगे। जिनमें मोबाइल टायलेट खड़े किए जाएंगे। पूरी व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए दो कंट्रोल रूम होंगे। एक नगर निगम परिसर में और दूसरा पल्लवपुरम में रहेगा ।
-यहां होगी बैरीकेडिंग-
रुड़की रोड पर शोभित यूनिवर्सिटी से रोहटा रोड फ्लाईओवर तक । मोदीपुरम फ्लाईओवर से गांधी बाग चौराहे तक।
दिल्ली रोड पर फिश बाजार से मोहिद्दीनपुर मिल तक व परतापुर आइलैंड से रोहटा रोड बाईपास तक।
भारत माता चौक बेगमपुल से बच्चा पार्क होते हुए हापुड़ अड्डा तक । भारत माता चौक से दिल्ली रोड पर मछली बाजार तक ।
हापुड़ अड्डे से लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड तक। हापुड़ अड्डे से काली नदी तक ।
तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक तिराहे तक। गांधी बाग से भारत माता चौक तक ।