Wednesday, November 12

बेटे गौरव और पुत्री पल्लवी ने अपने परिवार के साथ मनाई माता पिता गजेन्द्र सिंह धामा और ममता धामा की शादी की 50वीं सालगिराह, डा0 तनुराज सिरोही व अनुपमा सिरोही ने मिलकर किया स्वागत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 जून (प्र)। जानेमाने अधिवक्ता गौरव धामा एडवोकेट श्रीमति एंजिलिक तथा श्रीमति पल्लवी और अमित आदि ने अपने परिवार के मुखिया अपने आदरणीय पिता पूर्व रोटरी गर्वनर मेरठ बार के अध्यक्ष रहे तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा एवं कावित्री श्रीमति ममता धामा की शादी की 50वीं सालगिराह गोल्डन जुबली बड़े ही धूमधाम से देश की राजधानी में स्थित होटल हयात रेजीडेंसी में गत रात को मनाई। इस मौके पर श्रीमति ममता धामा व गजेन्द्र धामा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केक काटा और आने वालों की बधाई व शुभकामनाऐं स्वीकार करते हुए अपने वैवाहिक जीवन पर प्रकाश डाला। और इस बात पर भगवान का आभार व्यक्त किया कि उन्हें भगवान ने आज्ञाकारी पुत्र व पुत्र वधु एवं बेटी और दामाद दिये जो हमेशा उनकी खुशियों और हर बात का ध्यान रखते है। आज उनके द्वारा हमारी मनाई जाने वाली शादी की गोल्डन जुबली पर मैं सभी का आभारी हूं। इस अवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति डा0 जगदीप धनकड़ जी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी बागपत से रालोद सांसद डा0 राजकुमार सांगवान और मुजफ्फरनगर से सांसद हरेन्द्र मलिक तीन बार मेरठ हापुड़ सांसद रहे राजेन्द्र अग्रवाल जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 ईश्वर सिंह ने भी श्री धामा को खुशहाल वैवाहिक जीवन की गोल्डन जुबली मनाने पर अपनी बधाई दी। और आशा की कि भविष्य में उनके परिवार में यह खुशहाली भरा माहौल बना रहेगा। बधाई देने वालों में पूर्व रोटरी गर्वनर संजय रस्तोगी श्रीमति गीता रस्तोगी पूर्व रोटरी गर्वनर ब्रजभूषण गोयल योगेश मोहन गुप्ता हरि गुप्ता राजीव रस्तोगी नीरज अग्रवाल अखिलेश कोठीवाल दीपक बाबू बीएस माथुर दीपक जैन डा0 संगीता कुमार धनबाद से आये रोटेरियन संजय खेमका डा0 काव्या रस्तोगी रोटेरियन डीके शर्मा रोटेरियन गुरजीत संजय रस्तोगी रजनीश जैन मंजू जैन रियल एस्टेट का जानामाना नाम अजय गुप्ता श्रीमति पारूल गुप्ता वरिष्ठ स्वत्रंत पत्रकार डा0 संजय गुप्ता तजेन्दर खुराना सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई कुमार अविराज डा0 संजय गुप्ता दुष्यंत कुमार एडवोकेट देवी सरन एडवोकेट वैभव पंवार एडवोकेट रमेश कपूर राजीव सिवाच एडवोकेट नरेश शर्मा एडवोकेट राकेश चंद संजीव एडवोकेट वैभव कुमार एडवोकेट आनंद कुमार आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई भाजपा नेता हर्ष गोयल विरोत्तम तोमर अंकुर गोयल समर्थ गोयल आदि सहित अनेकों पुराने मित्रों व अधिकारियों ने वैवाहिक सालगिराह पर अपनी बधाई व शुभकामनाऐं दी। आयोजन बड़ा ही गरिमापूर्ण और परिवारिक रहा। क्योंकि सभी एक दूसरे से मिलकर हालचाल पूछने में सक्षम नजर आ रहे थे।
आये अतिथियों का स्वागत डा0 तनुराज सिरोही डा0 अनुपमा सिरोही गौरव धामा एंजिलिक पल्लवी अमित ज्ञानेन्दर चौधरी आदि द्वारा परिवार के सदस्यों संग मिलकर किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply