मेरठ 25 नवंबर (प्र)। परतापुर इंटरचेंज पर बुधवार शाम दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। पैदल सड़क पार कर रहे युवक को किसी वाहन ने कुचल दिया। फिर एक के बाद एक वाहन उसके ऊपर से गुजरते रहे। शव देखकर किसी का दिल नहीं कांपा । सिर्फ गर्दन के ऊपर का हिस्सा बचा था। पूरा शरीर सड़क पर करीब 20 मीटर तक चिपक गया। कपड़े भी वाहनों के पहियों में फंसकर उनके साथ चले गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और उक्त स्थान को सुरक्षित कर यातायात को डायवर्ट किया। कुछ ग्रामीणों को बुलाकर फावड़े से शव एकत्र कराया और प्लास्टिक के बैग में भरकर मर्चरी भेजा ।
शाम करीब सात बजे 32 वर्षीय प्रकाश चौरसिया निवासी पावर डी, मकान नंबर डी-एक, फ्लैट 1102, न्यू टेक जोन ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर हाथ में कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी उसे तेजी से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद करीब तीन मिनट तक पांच से सात वाहन उसे कुचलते हुए गुजर गए। उसके शरीर की चीथड़े उड़ गए। हादसे के दस मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ग्रामीणों के सहयोग से शव को एकत्र करा पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर इतिश्री कर ली। पुलिस ने केवल जीडी में हादसे की एंट्री कर 40 घंटे तक मामले को छिपाए रखा। शव के पास एक मोबाइल भी मिला था, जो टूट चुका था। पुलिस ने सिम निकालकर अन्य मोबाइल में डाला लेकिन शुक्रवार शाम तक उस नंबर पर कोई काल नहीं आई। दो दिन बाद शुक्रवार शाम को सिम की आइडी निकाली गई । तब जाकर युवक की पहचान हुई। मृतक युवक मूलरूप से बिहार का रहने वाला था, लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में परिवार के साथ रहता था। युवक ने अपनी आइडी पर दिल्ली से सिम ले रखा था। बुधवार को वह मेरठ में किसी काम से आया था और शाम को ग्रेटर नोएडा लौट रहा था। पुलिस की सूचना पर मृतक के स्वजन मेरठ पहुंच गए।
बताते चले कि दिल्ली रोड से हाईवे पर जाने वाली सड़क पर परतापुर में रैपिड का काम चल रहा है। इसलिए इंटरचेंज के पास उक्त सड़क बंद है। ऐसे में शहर से हाईवे पर जाने वाला यातायात इंटरचेंज के नीचे हाईवे से शहर में आने वाली सड़क से ही संचालित किया जा रहा है। यानी दोनों तरफ का यातायात एक ही सड़क से चल रहा है, जिससे हादसा होने की आशंका बनी है। प्रायः दोनों तरफ के वाहन आमने-सामने आ जाते हैं। शुक्रवार की दोपहर 12 से एक बजे तक इंटरचेंज के नीचे से निकल रही सड़क पर पुलिस की व्यवस्था नहीं थी। सड़क पर दोनों तरफ वाहन जाने के लिए बीच में डिवाइडर तक नहीं बनाए गए थे। साथ ही इंटरचेंज के दोनों तरफ पुलिस की व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में दोनों तरफ से वाहन सरपट दौड़ रहे है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार वाहन आमने- सामने आने से बचे है। दरअसल, हरिद्वार की तरफ से शहर में प्रवेश करने के लिए यूटर्न लेना पड़ता है। ऐसे में घुमाव के लिए जगह कम होने की वजह से वाहन मुड़ने के दौरान पूरी सड़क को घेरते है, जिससे सामने से आ रहे वाहन स्वामियों को रुकना पड़ता है। वाहन रोकने की वजह से कई वाहन स्वामियों में कहासुनी तक हुई है। यातायात में अफसरों ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई ।