Tuesday, January 27

जन आंदोलन बन गया मेरठ में हाईकोर्ट बैंच की मांग, सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के प्रयासों हेतु संजय शर्मा, राजेन्द्र राणा, धामा आदि की….

Pinterest LinkedIn Tumblr +

1951 से शुरू हुए आंदोलन में कई मुख्यमंत्री जता चुके है अपनी सहमति
मेरठ 17 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)।
आजाद देश में पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना का मुद्दा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री सम्पूर्णानंद जी द्वारा उठाया गया था। तथा उसके बाद 1981 में केन्द्रीय संघर्ष समिति का गठन हुआ। संघर्ष समिति ने मंसूरी से दिल्ली तक पैदल मार्च किया। 1983 में जसवंत सिंह आयोग बना। 1987 में जेल भरो आंदोलन हुआ। 2001 में 6 माह तक वकीलों ने अदालतों में काम नहीं किया। 2009 में भी वकीलों ने लंबे समय तक काम बंद रखा। 2015 में करीब तीन माह तक वकीलों ने किया अदालतों का बहिष्कार। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी रामनरेश यादव बाबू बनारसी दास बहन मायावती मुलायम सिंह अखिलेश यादव आदि ने भी इस मांग से सहमति जताई।

राजनीतिक दल एक साथ खड़े दिखाई दिये
सत्ताधारी दल भाजपा कांग्रेस समाजवादी पार्टी बसपा आम आदमी पार्टी लोकदल सहित तमाम छोटे बड़े राजनीतिक दल हाईकोर्ट बैंच की मांग के समर्थन में आज के बंद के साथ खड़े नजर आये।

स्कूल रहे बंद
हाईकोर्ट बैंच के लिए बनी समिति के चेयरमैन मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और सचिव राजेन्द्र सिंह राणा के आहवान पर आयोजित बंद ने सुबह से ही जनआंदोलन का रूप लेना शुरू किया तो दिन जैसे जैसे आगे बढ़ा समर्थन में भींड जुटती चली गई जगह जगह नागरिक खुद मांग के समर्थन में चर्चा करते और सबको आगे बढ़कर समर्थन करने का आहवान करते दिखाई दिये। इस मांग के समर्थन में आज आईसीएसई सीबीएसई यूपी बोर्ड आदि के सभी स्कूल भी बंद दिखे। मेरठ स्कूलस सौहदे कॉम्पलैक्स मेरठ महान के अध्यक्ष डा0 कर्मेन्द्र सिंह ने बीते दिवस सुबह ही बता दिया था कि शहर के स्कूल बंद रहेंगे और आज सभी ने इसका समर्थन करते हुए अपनी बात की मजबूती दिखाई। ऑल इंडिया स्कूल लीडर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल जीत सिंह का भी स्कूलों को बंद कराने आदि में योगदान रहा। परिणाम स्वरूप सीबीएसई आईसीएसई यूपी बोर्ड के स्कूल भी रहे बंद।

डाक्टरों ने क्लीनिक रखे बंद
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आज हुए आंदोलन में एकजुटता दिखाते हुए डाक्टरों ने अपने क्लीनिक बंद रखे। इस संदर्भ में आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल तथा छिपीटैक पर क्लीनिक चलाने वाले शहर के बड़े डाक्टरों में शुमार डा0 तनुराज सिरोही आदि का स्पष्ट कहना था कि नागरिकों के हित में बैंच की स्थापना अनिवार्य होनी चाहिए। और उसका हम समर्थन करते हुए आज क्लीनिक बंद रखे गये।

यह रहे बंद के समर्थन में सक्रिय
संघर्ष समिति के आहवान पर आयोजित बंद को कितने बड़े स्तर पर जनसमर्थन प्राप्त हुआ इसका अन्दाज इससे लगा सकते है कि संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता व्यापारी नेता विकास गिरधर आदि सहित तमाम व्यापारी और उनके संगठनों ने अपनी ताकत पूर्ण रूप से दिखाई। संयुक्त गुर्जर परिसंघ, छात्र संघो, मुस्लिम समाज, मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, निगम पार्षद, बुलियन ट्रेडर्स, भाकियू, सर्राफा मंडी, नवीन मंडी आदि ने भी दिया समर्थन। और मांग के समर्थन में मेडिकल स्टोर दवा की दुकानें पेट्रोल पंप सहित वाहन सही करने वाले मैकनिकों ईरिक्शा टैम्पो होटल बार रेस्टोरेंट सभी ने बंद को दिया समर्थन।
सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। खैरनगर, बुढ़ाना गेट, बेगमपुल, दिल्ली रोड, गढ़ रोड और बच्चा पार्क समेत कई इलाकों में दुकानों के शटर नहीं खुले। वहीं कचहरी के गेट पर वकील सुबह से ही धरने पर बैठ गए।

मेरठ जिला बार व मवाना बार संघ आदि का भी रहा सहयोग
संघर्ष समिति के इस आंदोलन में जिला बार के अध्यक्ष राजीव त्यागी महामंत्री अमित राणा पूर्व महामंत्री आंनद कश्यप पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र प्रधान रविन्द्र कुमार मुकेश त्यागी प्रशांत गुप्ता सतेन्द्र प्रवीण तथा मवाना बार एसोसिएशन के सदस्यों आदि का भी बंद को मिला पूर्ण समर्थन।

पुलिस प्रशासन रहा चौकस
बंद के दौरान पुलिस प्रशासन रहा चाकचौबंद मुख्य मार्ग और चौराहों व मिश्रित इलाकों में सुरक्षा बल गश्त करते और अधिकारी हर स्थिति पर निगाह रखते नजर आये।

दौड़ती रही मोबाइल वैन, बंद को सफल करने का आग्रह करते रहे अधिवक्ता
एक अनुमान के अनुसार बंद के समर्थन में लोगों को जागरूक करने और उन्हें यह समझाने की बैंच की मांग आप लोगों के लिए ही है। लगभग तीन दर्जन मोबाइल वैन इधर उधर घूमती नजर आई जिन पर मौजूद व्यापारी समाजसेवी और अधिवक्ता लोगों से बंद को सफल और इसे जन आंदोलन बनाने का आग्रह करते दिखाई दिये।

कुल मिलाकर आज का यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग का आंदोलन जन आंदोलन बना नजर आया। इसके समर्थन में मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट अजय त्यागी एडवोकेट अशोक शर्मा एडवोकेट के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता चौ0 यशपाल सिंह योगेन्द्र शर्मा एडवोकेट अब्दुल फहीम सुधाकर आशावादी देवी शरण दुष्यंत सिंह एडवोकेट राजीव गर्ग शक्ति सिंह बदर महमूद दशमीत सिंह भी प्रयासरत दिखाई दिये। कुल मिलाकर यह कह सकते है कि कोई तन से मन से सब इस आंदोलन में ईमानदारी से सक्रिय रहे। और अपने अपने तरीके से इस बंद को सफल बनाने का काम इनके द्वारा किया गया।

कई जगह दिया धरना
बेगमपुल कचहरी आदि सहित कई जगह अधिवक्ता व व्यापारी नेता तथा समाजसेवी मांग के समर्थन में धरना देते मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट समेत अन्य अधिवक्ता व व्यापारी नेता अजय गुप्ता आदि और आने जाने वालों को संबोधित करते नजर आये।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए आयोजित बंद के क्रम में कचहरी गेट पर जारी धरने का नेतृत्व करते मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट आदि।

आंदोलन में शामिल नागरिकों व अधिवक्ताओं को संबोधित करते संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी आदि आंदोलन में भाग लेते।

बच्चा पार्क पर आयोजित धरने का नेतृत्व करते वरिष्ठ अधिवक्ता रोहताश अग्रवाल एवं सुमन गुप्ता।

बैंच स्थापना आंदोलन के संयोजक संजय शर्मा एडवोकेट तथा महामंत्री राजेन्द्र राणा आदि चित्र में नजर आ रहे है।

Share.

About Author

Leave A Reply