मेरठ 17 दिसंबर (प्र)। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में मंगलवार को व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक हुई। एडीएम सिटी, एसपी सिटी, आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने व्यापारियों से संवाद किया। व्यापारियों ने कहा कि बैठक में अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। उनके पास राहत के लिए कोई ठोस प्रस्ताव अधिकारी नहीं प्रस्तुत कर सके हैं। कहा कि अगर जल्द राहत नहीं दी गई तो संयुक्त व्यापार संघ के साथ मिलकर बड़े आंबेलन की रणनीति बनाई जाएगी।
एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह ने व्यापारियों से कहा कि वह गुमराह न हों। मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश का है । एक दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने दो माह के अंदर समस्त अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया है। कहा, बाजार स्ट्रीट के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। शमन के लिए निर्धारित प्रपत्रों के साथ आवेदन करने के लिए कहा। बैठक में आवास विकास परिषद कार्यालय में एक हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें व्यापारियों को आवेदन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी और जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। एडीएम सिटी ने शमन नीति के तकनीकि बिंदुओं के जानकार कर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए। समिति के पांच पदाधिकारियों के साथ बुधवार को भी आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। एडीएम सिटी ने शांति जुलूस न निकालने की अपील की। व्यापारियों ने कहा, यह शांति पूर्ण जुलूस है, इसमें हंगामा नहीं होगा। बैठक में समिति के संरक्षक सतीश गर्ग, जीतेंद्र अग्रवाल, नमित जैन ने व्यापारियों की ओर से पक्ष रखा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता राहुल यादव मौजूद रहे।
असमंजस में व्यापारी
जागृति विहार सेक्टर दो के प्रवीन शर्मा ने कहा कि बाजार स्ट्रीट में फ्रंट 10 फुट तोड़ने की बात कही जा रही है। ऐसे में जिन व्यापारियों की दुकानें छोटी हैं, उनका क्या होगा। शास्त्रीनगर सेक्टर दो के आलोक सोम ने बताया कि किसी तरह धनराशि जोड़कर दुकान खरीदी थी। इससे परिवार का गुजारा हो रहा है। अब बेटी की शादी करनी है। दुकान टूटने की बात से ही मन सिहर उठता है।
