जैननगर पार्क में लगा मनोरंजन से भरपूर आकर्षक मेला
मेरठ 14 अक्टूबर (प्र)। शहर की प्रमुख कालोनियों में से एक जैन नगर पार्क में गत रात को रचना जैन सोमिया जैन सलोनी जैन आदि द्वारा शानदार और भव्य आकर्षक मेले का आयोजन किया गया। चिराग ओस्वाल पिचकारी वाले नोनी अपोलो और करन जैन आदि के सहयोग से लगे भव्य मेले में हिमानी सेठी द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने दी प्रस्तुति ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी व मधु वाजपेयी प्रमुख भाजपा नेता पूर्व पार्षद अजय गुप्ता क्षेत्र के पार्षद रोहित जैन मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई तथा सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई सहित दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोपहर दो बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चले मेले का शुभारंभ डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी व डा0 मधु वाजपेयी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। एंकर रिया गुप्ता ने रचना सलोनी व सोमिया के सहयोग से मेला का काफी सफलता से संचालन किया। तथा दर्शकों को बांधे रखने में सफलता प्राप्त की।
मेले में लगे स्टॉलों में जम्मू की पूरी मोमोज पिज्जा काले कुल्फी चायनीज और खेलों के स्टॉलों सहित विभिन्न सामानों के स्टॉलों पर काफी भीड़ लगी रही। उपस्थितों का कहना था कि यहां महावीर जयंती दीपावली आदि पर लगने वालों मेलों के हिसाब से महिलाओं द्वारा लगाया यह भव्य आर्कषक मेला काफी सफल और मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराने में सक्षम रहा। उत्साह नामक मेले के संचालन में चिराग ओसवाल नोनी अपोलो तथा करन जैन शॉल आदि के साथ ही मंजू जैन रजनीश जैन मधु ट्रास अतुल जैन जैना ज्वैलर्स जैन नगर कोपरेटिव हाउसिंग सोसायटी डेनिस जैन अनिल जैन एवरेस्ट परिवार आदि का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर रिबन कटिंग शेयरमनी तंबोला व लक्की ड्रा पर काफी भीड़ नजर आई। मेले की सफलता की प्रशंसा करते हुए पत्रकार दीप जैन मोन्टू जैन दीपक जैन विजय जैन नरेन्द्र जैन बाशी कैप्टन संजय धर्मेन्द्र जैन राकेश मोहन जैन शांति पाल जैन आदि द्वारा आयोजकों की सराहना की जा रही थी। मेला अत्यंत सफल रहा आये दर्शकों का कहना था कि रचना सलोनी व सोमिया आदि को इस प्रकार के मेले जैन नगर में आगे भी लगाने चाहिए क्योंकि भव्यता लिये अश्लीलता से दूर हर वर्ग के नागरिकों के मनोरंजन के लिए मेले में व्यवस्था नजर आई। मुख्य अतिथि डा0 लक्ष्मीकांत वाजपयी व मधु वाजपयी ने सुन्दर प्रस्तुति देने वाले बच्चों तथा उन्हें प्रशिक्षित करने वाली हिमानी सेठी और आयोजकों आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस आयोजन में अजय गुप्ता, डेनीश ,तपन जैन, रजनीश जैन, अनिल जैन, एवरेस्ट परिवार, जैना ज्वैलर्स, जैन नगर कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, अभिषेक जैन आदि जैन नगर निवासियों का योगदान रहा ।