Tuesday, January 27

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हाईवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा घटाई, 15 फरवरी तक लागू रहेगी व्यवस्था

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 दिसंबर (प्र)। कोहरे असर दिखाने लगा है। इस कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हाईवे पर पुलिस ने वाहनों की गति सीमा घटा दी है। कोहरे को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने जिले से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गति सीमा घटा दी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच नौ पर भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति 40 किमी प्रति घंटा तय की गई है, जबकि हल्के वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा।

मौजूदा समय में डीएमई पर हल्के वाहनों के लिए 100 किमी की रफ्तार मान्य है, जबकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 120 किमी। नई लागू की गई गति सीमा सोमवार रात 11 बजे से 15 फरवरी तक के लिए होगी। मेरठ क्षेत्र में हाईवे पर वाहनों की गति सीमा घटाने की तैयारियां हो रही है।

एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एनसीआर में कोहरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है और हादसों की आशंका भी बढ़ी है. गाजियाबाद से होकर गुजरने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-09 पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है, ऐसे में कोहरे के दौरान जोखिम और बढ़ जाता है. इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह विशेष एडवाइजरी जारी की है.

एसीपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे तय की गई गति सीमा का सख्ती से पालन करें और तेज रफ्तार से बचें. उन्होंने कहा कि कोहरे में कम विजिबिलिटी के कारण वाहन आपस में टकरा सकते हैं, जिससे गंभीर सड़क हादसे हो सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग के साथ मिलकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की तैयारी भी कर रही है, ताकि कोहरे में वाहन दूर से ही नजर आ सकें. इसके साथ ही वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे फॉग लाइट का इस्तेमाल करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और पूरी सावधानी के साथ वाहन चलाएं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

Share.

About Author

Leave A Reply