मेरठ 21 जुलाई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स और पीएचडी में छात्र-छात्राओं को राहत दे दी। इन दोनों में विवि ने अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातक प्रथम वर्ष में 25 जुलाई, जबकि पीएचडी के लिए 30 जुलाई तक पंजीकरण किए जा सकेंगे। इन दोनों की अंतिम तिथि आज रात खत्म हो रही थी। विवि ने स्नातक में चौथी बार पंजीकरण तिथि बढ़ाई है।
विवि के अनुसार छात्र निर्धारित तिथि में आवेदन कर दें। विवि अगले हफ्ते स्नातक प्रथम वर्ष की पहली मेरिट जारी कर सकता है। छात्र 115 रुपये में अधिकतम तीन कॉलेज या विभाग या पाठ्यक्रमों में पंजीकरण करा सकते हैं। स्नातक में 98 हजार आवेदकों के एक लाख 23 हजार पंजीकरण हो चुके हैं।
अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में हो उच्च स्तरीय जांच
अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में फिर से मैनेजमेंट कोटा बहाल करने के सीसीएसयू के फैसले के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। पूर्व महामंत्री छात्रसंघ अंकित अधाना ने कुलाधिपति एवं राज्य सरकार को पत्र भेजते हुए अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में प्रवेश की आड़ में जारी गड़बड़ी की जांच विशेष एजेंसी को सौंपने की अपील की है। अंकित के अनुसार अल्पसंख्यक बीएड कॉलेज संबंधित अल्पसंख्यक छात्रों को प्रवेश देने के बजाय बिहार और पूर्वांचल के उन छात्रों को प्रवेश दे रहे हैं जो एंट्रेंस में शामिल नहीं हुए। इन कॉलेजों में अल्पसंख्यक कोटे की शर्तों का पालन नहीं हो रहा है। पूर्व महामंत्री ने अक्तूबर 2018 का शासनादेश सार्वजनिक करने, प्रवेश की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने, मैनेजमेंट कोटा खत्म करने की मांग की है।
कैंपस में यूजी ऑनर्स में 6153 आवेदन
विवि कैंपस में यूजी ऑनर्स सहित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों का अच्छा रिस्पांस मिला है। कैंपस में इन पाठ्यक्रमों में 1598 सीटों पर 6153 पंजीकरण हो चुके हैं। बॉटनी, केमेस्ट्री, मैथ्स, बीकॉम और बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स पाठ्यक्रमों में सीटों से छह गुना तक आवेदन हैं। वहीं, कैंपस पीजी पाठ्यक्रमों में 1586 सीटों पर 1714 पंजीकरण हो चुके हैं।
प्रवेश के लिए हो जाएं तैयार, मेरिट अगले हफ्ते
विवि कैंपस और कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके छात्र-छात्रा तैयार हो जाएं। विवि अगले हफ्ते प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देगा। फिलहाल 25 जुलाई तक पंजीकरण होने हैं। विवि में पंजीकरण और संशोधन प्रक्रिया साथ चल रही हैं। ऐसे में 25 पंजीकरण को पंजीकरण बंद होते ही विवि पहली मेरिट के लिए कैंपस एवं कॉलेजों को समय-सीमा दे देगा। करीब डेढ़ दशक बाद कैंपस एवं कॉलेज दोनों अपने-अपने स्तर पर स्नातक की मेरिट तैयार करेंगे।
प्रिंट आउट और कोड रखें सुरक्षित
पंजीकरण के बाद छात्रों को कॉलेज के अनुसार पेपर मिले हैं। छात्र ने दो कॉलेजों में पंजीकरण कराया है तो दो और तीन में कराया है तीन कॉलेजों के अलग-अलग पंजीकरण पत्र निकलेंगे। जिस कॉलेज में छात्र का मेरिट में नाम आएगा, उसी में संबंधित कॉलेज का पत्र देना होगा। प्रवेश कंफर्म करने को छात्रों को गोपनीय कोड भी देना हेागा। कोड छात्रों के पत्र पर दर्ज होगा। मोबाइल पर मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को सुरक्षित रखें।