सहारनपुर 21 जुलाई। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव दाबकी जुनारदार में करोड़ों रुपये कीमत की कृषि एवं ईंट भट्ठे की दो अलग-अलग जमीनों को फर्जीवाड़ा कर बेचने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों में 32 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, जिनमें प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मौजूदा भाजपा नेता डॉ. धर्म सिंह सैनी के बेटे लव सैनी का नाम भी शामिल है।
नई दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सन्नी भाटिया ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अरुण भाटिया के नाम गांव दाबकी जुनारदार में रकबा 1.3440 हेक्टेयर भूमि है। इसके अलावा ईंट भट्ठे व पथेर की जमीन भी है। जमीन के खसरा नंबर अलग-अलग हैं। आरोप है कि अरुण भाटिया के बड़े भाई अनिल भाटिया व भतीजे सचिन भाटिया ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सात नवंबर 2000 को एक फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी कर जमीन एक अन्य व्यक्ति के नाम कर दी।
भूमि को छोटे-छोटे प्लाॅटों में बांटकर छह लोगों के नाम बैनामा कर दिया। जिनके नाम बैनामा हुआ उनको पहले से पता था कि यह जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेची जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि परिवार की करीब 12,500 वर्ग गज जमीन को खुर्द-बुर्द कर लोगों ने कई करोड़ रुपये रा फर्जीवाड़ा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें इस धोखाधड़ी का पता तब चला, जब उन्होंने हाल ही में जमीन बेचने का विचार किया। इसके लिए अपने ताऊ अनिल भाटिया से संपर्क किया और उनके हिस्से की भूमि दिखाने और बिकवाने की बात रखी।
ताऊ ने उन्हें कहा कि जमीन को लेकर विवाद हो गया है और सहारनपुर मत आना वरना भूमाफिया तुम्हें मार देंगे। इसके बाद मुस्तकीम नाम के व्यक्ति ने उन पर (सन्नी भाटिया) पर ही केस दर्ज करा दिया। इसके बाद सन्नी भाटिया सहारनपुर आए तो पूरा मामला समझ में आया, जिसमें ताऊ की मिलीभगत सामने आई। इसके बाद एक मामले में 21 और दूसरे मामले में 11 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। खास बात यह है कि इनमें एक पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा नेता के बेटे का नाम भी शामिल है।
सन्नी भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने कोर्ट के माध्यम से उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। आठ जुलाई 2025 को कोर्ट में सुनवाई हुई। उसी दिन कोर्ट परिसर के बाहर धमकी दी कि कोर्ट व पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी, लेकिन जान जा सकती है।
इन पर हुआ केस
अनिल भाटिया, सचिन भाटिया, मुस्तकीम, राजा भाटिया, शकुंतला भाटिया, रोमित वर्मा, सुरेश गुप्ता, राजीव धींगड़ा, संदीप धींगड़ा, ऋतु गुप्ता, सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, रमेश शर्मा, धर्मपाल सिंह, रवि कुमार, ललित कुमार, अहसान, सादिका, नसीम प्रवीण, लव सैनी, हिमांशु बजाज, ओमप्रकाश गुप्ता, विपिन कमल पासी, इशरत जहां, इसराना, रुकसाना शामिल हैं। अनिल भाटिया, सचिन भाटिया, राजा भाटिया, शकुंतला भाटिया, रमेश शर्मा के नाम दोनों मामलों में दर्ज हैं।
डॉ. धर्म सिंह सैनी का कहना है कि जमीन में धोखाधड़ी के मामले में बेटे का नाम आने की कोई जानकारी नहीं है। न ही ऐसे किसी मामले से हमारे परिवार का कोई लेना देना है।