Friday, August 29

गुरू जंभेश्वर विवि मुरादाबाद के कुलपति ने विवि में संचालित कोर्सेज की दी जानकारी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

अमरोहा 22 अगस्त। अमरोहा के जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज पहुंचे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने प्रेस वार्ता की। बताया कि विवि 35 नए पाठ्यक्रम संचालित करने की दिशा में काम कर रहा है। परास्नातक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है, अंतिम तिथि 31 अगस्त है। विश्वविद्यालय अभी केमेस्ट्री, एनवायरनमेंट साइंस, म्यूजिक एवं साउंड आर्ट्स, भूगोल, गणित आदि 11 विषयों में परास्नातक पाठ्यक्रम भी प्रारंभ कर रहा है। बताया कि नए पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावनाओं के अनुरूप रोजगार आवश्यकता और कठिनाइयों को भी ध्यान में रखा जाएगा। विश्वविद्यालय अवसंरचना एवं संसाधनों में इजाफा होने पर भविष्य में मेडिकल और कृषि विज्ञान के पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। स्नातक स्तर पर प्रवेश पंजीकरण से छूटे छात्र-छात्राओं को अंतिम अवसर विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है। उनके लिए प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना जल्द प्रवेश ले लें। विश्वविद्यालय द्वारा सत्र में प्रवेश, शिक्षण एवं परीक्षा आदि सभी कार्य अकादमिक कैलेंडर के अनुसार ही चलेंगे। सत्र विलंब होना किसी के भी हित में नहीं है। विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबंद्ध कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण, रोजगारपरक एवं शोधपरक व समाजोपयोगी शिक्षा प्रदान की जाएगी। नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रवेश एवं मुख्य परीक्षा आदि सभी प्रकार की परीक्षाओं को नकलविहीन कराएंगे ताकि छात्र-छात्राओं को प्राप्त होने वाली डिग्रियां महत्वहीन न हो जाएं। विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल का गठन भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय संकल्पबद्ध हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए उच्च शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सहयोग एवं सुझाव के लिए समाजसेवकों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से भी अपील की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने कुलपति एवं कुलसचिव गिरीश कुमार द्विवेदी का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

Share.

About Author

Leave A Reply