मेरठ 25 अप्रैल (प्र)। आवास एवं विकास परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित न्यू टाउनशिप का रास्ता साफ होने लगा है। डिमांड एंड कॉस्ट कैप्चरिंग सर्वे रिपोर्ट पास हो गई है। अब शासन से जल्द भूमि अधिग्रहण का गजट जारी होने जा रहा है। परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार का कहना है गजट जारी होते ही परिषद टाउनशिप के लिए चिह्नित 10 गांवों की जमीन खरीद शुरू कर देगा।
मेरठ विकास प्राधिकरण दिल्ली रोड स्थित परतारपुर और मोहिउद्दीनपुर के बीच 300 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित कर रहा है। इस आवासीय योजना में आवासीय और व्यावसायिक प्लाटों के अलावा फ्लैटेड फैक्टरी का भी कॉन्सेप्ट रखा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मेडा की टाउनशिप से भी दोगुना बड़ी 600 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। टाउनशिप की डिमांड एंड कॉस्ट कैप्चर सर्वे रिपोर्ट पास होने के साथ परिषद की बोर्ड बैठक में पास टाउनशिप को शासन से 200 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है। अब बहुत जल्द भूमि अधिग्रहण के लिए गजट जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
अनूठी होगी योजना
गंगा एक्सप्रेस वे, हापुड़ रोड और बिजली बंबा बाईपास से कनेक्ट होने के चलते टाउनशिप अपने आप में बेहद अनूठी होगी। अधिकारियों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे से भी टाउनशिप को अप्रोच रोड देने की योजना है।
गांवों का भी होगा विकास
परिषद अधिकारियों का कहना है इतनी बड़ी योजना से इसमें जमीन देने वाले गांवों का भी विकास होगा। टाउनशिप में 50 फीसदी जमीन पर मकान, प्लाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल और अस्पताल के साथ टावर आदि के लिए आरक्षण होगा। बाकी जमीन पर सड़क, सीवर, पार्क, हरियाली के लिए आरक्षित होगी। योजना में 30 हजार से ज्यादा मकान और प्लॉट होंगे जहां करीब दो लाख लोग अपने सपनों का घर बना सकेंगे।
इन गांवों की ली जाएगी जमीन
टाउनशिप के लिए गांव ततीना सानी की 25.06 हेक्टेयर, शाकरपुर की 12.24 हेक्टेयर, सलेमपुर की 132 हेक्टेयर, चंदसारा की 39.93 हेक्टेयर, ढिकोली की 26.87 हेक्टेयर, बाजोट की 13.79 हेक्टेयर, जुर्रानपुर की 84.66 हेक्टेयर, नरहाडा की 208.59 हेक्टेयर, बुढ़ेरा जाहिदपुर की 60.77 हेक्टेयर, गगोल की 2.78 हेक्टेयर, अल्लीपुर जिजमाना की 1.64 हेक्टेयर और फफूंडा की 1.87 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी।