मेरठ 25 अप्रैल (प्र)। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में 26 अप्रैल को मेरठ बंद रहेगा। समस्त हिन्दू समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ है। दोनों संयुक्त व्यापार संघ, आईएमए और स्कूलों की संस्थाओं के समर्थन से बंद का दावा किया गया है।
आईएमए की शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। उधर, स्कूलों के संगठन मेरठ स्कूल फेडरेशन और सहोदय ने देर रात बैठक कर 26 को सारे निजी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, अरुण जिंदल आदि ने दावा किया कि 26 को पूरा मेरठ बंद रहेगा। केवल पेट्रोल पंपों को दोपहर एक बजे के बाद खोलने की छूट रहेगी।
गुरुवार शाम जिमखाना स्थित अपार चैंबर में संयुक्त हिन्दू समाज के बैनर तले विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। इसमें संघ परिवार, विहिप, बजरंग दल, व्यापार संघ, स्कूलों के संगठन, आईएमए, आईआईए आदि के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पहलगाम हमले के विरोध में 26 अप्रैल को मेरठ बंद का ऐलान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पर्यटकों पर नहीं, हिन्दू समाज पर हमला है। सभी ने बंद को समर्थन का ऐलान किया। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और नवीन गुप्ता ने कहा कि 26 को सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहेंगे। आईएमए की ओर से डा. वीरोत्तम तोमर ने भी बंद का समर्थन किया। आईएमए इसकी घोषणा शुक्रवार को आपात बैठक के बाद करेगा। सत्यकाम स्कूल के चेयरमैन अनुज शर्मा और केएल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हरनीत खुराना ने बताया कि 26 को सभी स्कूल बंद रहेंगे।
आक्रोश मार्च भी निकालेंगे
बैठक में यह भी तय हुआ कि 26 अप्रैल को मेरठ बंद के साथ ही संयुक्त हिन्दू समाज की ओर से सुबह 10 बजे बुढ़ाना गेट से आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। मार्च में सभी संगठनों के लोगों से शामिल होने की अपील की गई है। यह आक्रोश मार्च बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर कमिश्नरी होते हुए कलक्ट्रेट तक जाएगा। कलक्ट्रेट पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
इस दौरान बैठक में अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, अरुण जिंदल, विनोद भारती, विजेन्द्र अग्रवाल, सरदार दलजीत सिंह, संजय जैन बीड़ीवाले, डा.वीरोत्तम तोमर, अंकित गुप्ता, सुधीर रस्तोगी, डा.वीरोत्तम तोमर, डा.सुमित उपाध्याय, डा.जेवी चिकारा, हरनीत खुराना, अनुज शर्मा, निपुण जैन, कैलाश चंदोला, शिव कुमार नाज, राजीव गोयल, पुनीत शर्मा, सतीश गर्ग, बिरेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।