Wednesday, October 16

बिल्डर के यहां हुई चोरी का खुलासा, पुताई करने वाला निकला मास्टर माइंड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अक्टूबर (प्र)। सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड पर बंगला नंबर-210 बी के निवासी रियल एस्टेट कारोबारी राजीव सिंघल के यहां हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से काफी माल बरामद कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। घटना को पूरी फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। इसके लिए बदमाशों के ही परिचित एक पुताई करने वाले ने मुखबिरी की थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्त में ले रखा है और पूछताछ हो रही है।

गिरफ्तार बदमाश का नाम सबील पुत्र सलीम निवासी चाचा नईम पुत्र रशूला अब्बासी 100 फुटा रोड गली नंबर-एक लिसाड़ी गेट, हाल पता अनस पुत्र मेहराज का किराये का मकान शौकीन गार्डन उम्र करीब 26 वर्ष है। पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेसवार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ सदर चंद्र प्रकाश ने खुलासे की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात करने से पहले उन्होंने कई दिन रेकी की। कारोबारी के परिवार को लेकर काफी जानकारी जुटायी थी।

एसपी सिटी ने गिरफ्तार बदमाश सबील से पूछताछ के आधार पर बताया कि उसका एक साथी सोहेल पुत्र गुड्डू निवासी ट्यूबवेल कालोनी, ब्रह्मपुरी ने राजीव सिंघल के मकान के पास के घरों में रंगाई-पुताई का काम किया था। उसने मामले में मुखबिरी करते हुए बताया था कि राजीव सिंघल के घर में काफी माल मिल सकता है। उसके बाद ही सबील ने अपने साथी सुऐब उर्फ सुहेल पुत्र उमरदीन उर्फ अमीरुद्दीन निवासी मदीना कालोनी गली थाना लिसाड़ी गेट व सोहेल के साथ योजना बनायी थी। 27 सितंबर का दिन इसके लिए तय किया था।

शाम करीब चार बजे सबील दोस्त सुऐब उर्फ सुहेल उर्फ अमीरुद्दीन के साथ शिव चौक के पीछे वेस्ट एंड रोड पर राजीव सिंहल के मकान वाली गली में पहुंचे। वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। मौका पाकर सबील गेट फांदकर मकान के भीतर दाखिल हो गया। उसके भीतर जाने के लिए ताला तोड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उसने गेट भीतर से बंद कर लिया। जबकि साथी सुऐब उर्फ सुहेल हेलमेट लगाये बाहर थोड़ी दूर पर खड़ा रहा। सबील ने बताया कि मकान में सामान तलाशने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। जल्दी-जल्दी सब कुछ समेट लिया और बाहर निकल आया। वहां पहले से सुऐब मुस्तैद था।

बकौल एसपी सबील चोरी किया माल ठिकाने लगाने जा रहा था। तभी उसको रेलवे क्रांसिंग के समीप से दबोच लिया गया। इसके दूसरे साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। घटना के खुलासे में सदरर बाजार पुलिस के अलावा सर्विलांस व स्वॉट टीम शामिल रही। पहचान के लिए आसपास के पांच सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई। घटना के खुलासे के वक्त राजीव सिंघल और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

चोरी की वारदात के खुलासे में पुलिस ने बताया कि चोरी गयी सारी ज्वेलरी बरामद कर ली गयी है। राजीव सिंहल ने भी बताया कि सभी सामान मिल गया है। बिल्डर राजीव स्ािंघल के यहां दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुताई का काम करने वाला सोहेल मास्टरमाइंड निकला। उसने ही पूरे मामले को लेकर मुखबिरी की और फिर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। बकौल एसपी सिटी, सोहेल ने बंगला नंबर 210 बी में कई घरों में लंबे समय तक पुताई का काम किया था। पुताई करते करते ही उसने घरों को टोह लिया था। राजीव सिंघल का घर चोरी के लिए सबसे मुफीद बताया। इसके बाद सबील और सुऐब दोनों ने कई दिनों तक घर की रेकी की और अच्छे से यह समझा कि कौन कब घर से बाहर रहता है और कब आते हैं। सब कुछ जानकारी जुटाने के बाद ही आराम से घटना को अंजाम दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply