मेरठ, 29 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। दिनभर बरसात के बाद गत दिवस काले बादलों के बीच कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए। हालांकि धूप ज्यादा तेज नहीं थी, लेकिन लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक और दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर से हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। वहीं देर रात घना कोहरा छाने से दृश्यता काफी कम हो गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 18.8, जबकि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी यूपी शाही ने बताया कि अगले कुछ दिन में बरसात होती है तो तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं हवा की गुणवत्ता की बात करें तो बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 53 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में है ।
फिर हो सकती है एक-दो को बरसात
Share.
