Thursday, January 29

इलाज के बहाने पहले ली मदद फिर मुकदमे की दी धमकी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 29 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। थाना मेडिकल क्षेत्र में एक युवक को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करना महंगा पड़ गया। पीड़ित का आरोप है कि घायल युवक ने इलाज के बहाने पहले मदद ली और बाद में लगातार फोन कर पैसे की मांग और धमकी देने लगा।
नवनीत ने बताया कि 12 जनवरी की शाम वह घर लौट रहा था। प्रवेश विहार के पास यू-टर्न लेते समय अचानक गलत दिशा से आ रही दो युवकों की साइकिल उसकी कार से टकरा गई। हादसे में साइकिल सवार युवक के पैर में चोट लग गई। इस दौरान युवक ने इलाज के लिए तीन हजार रुपये की मांग की, जिसे नवनीत ने दे दिए। हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। 14 जनवरी को घायल युवक ने दोबारा फोन कर और पैसे की मांग की। पीड़ित का आरोप है कि युवक ने धमकी देते हुए पांच हजार रुपये मांगे। कुछ दिन बाद फिर फोन कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए और गाली-गलौज की। दबाव में आकर नवनीत ने दस हजार रुपये और दे दिए। अब युवक उस पर लगातार पैसे मांगने का दबाव बना रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply