मेरठ 16 जुलाई (प्र)। मेरठ में एक दूल्हा धूमधाम से शादी करके अपनी दुल्हनिया को घर लाया. रस्म रिवाज के बाद आई सुहागरात की बारी. सुहागरात के बाद दूल्हा बौखलाते हुए कमरे से बाहर निकला. बोला- ये दुल्हन तो किन्नर है. हमारे साथ धोखा हुआ है. दूल्हे का शोर सुनकर घर वाले भी अपने-अपने कमरों से बाहर निकले. उन्होंने तुरंत दुल्हन के घर वालों को बुलाया. दुल्हन के घर वाले पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर बवाल मचा.
मामला थाने तक जा पहुंचा. दूल्हा जहां, अपनी दुल्हन पर किन्नर होने का आरोप लगाता रहा. वहीं, दुल्हन और उसके परिवार ने दूल्हे को नपुंसक बताया. दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूल्हा-दुल्हन दोनों का मेडिकल करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि कौन सच्चा है और कौन झूठा. या फिर मामला कुछ और ही है.
जानकारी के मुताबिक, गंगानगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की शादी 11 जुलाई को गौतमबुद्धनगर निवासी युवती से हुई थी. दूल्हे के परिजनों ने बताया 12 जुलाई की रात युवक ने अंदेशा जताते हुए परिजनों को बताया लड़की किन्नर है. यह सुन सभी के होश उड़ गए. लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को फोन पर सूचना दी. शनिवार सुबह लड़की के परिजन पहुंच गए. वे लड़के वालों की बात मानने को तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि किन्नर होने की बात गलत है. जब लड़के वाले भी अपनी बात पर अड़े रहे तो लड़कीवालों ने कहा कि उनकी लड़की तो किन्नर नहीं है लेकिन लड़का जरूर नपुंसक है. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ.
विवाद बढ़ने लगा तो दोनों पक्ष थाने पहुंच गए. थाने में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया. इसके बाद दोनों का मेडिकल करवाया गया. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. उधर, दूल्हा और दुल्हन पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़ा हुआ है. दोनों पक्ष का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है. मामले में जांच जारी है.