मेरठ, 16 जुलाई (प्र)। इस बार बाबा औघड़नाथ मंदिर में कांवड़ियों का स्वागत गुलाब जल फॉग स्प्रे से होगा। पूरे मंदिर में सुबह से शाम तक गुलाब जल की बारिश होगी। सुगंधित गुलाब जल से कांवड़ियों को ताजगी व आनंद की अनुभूति होगी। यह जानकारी मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने दी। उन्होंने बताया कि श्रावण के प्रथम सोमवार 22 जुलाई को 1.5 लाख कांवड़िया जलाभिषेक करेंगे।
बाबा औघड़नाथ मंदिर में श्रावण सभी सोमवार और एक अगस्त व दो अगस्त शिवरात्रि पर सफाई, सुरक्षा, बिजली, पानी, सड़क निर्माण आदि को लेकर मंदिर में प्रशासन, पुलिस, छावनी परिषद, नगर निगम, मंदिर समिति की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, पीडब्लूडी से अंकित कुमार, छावनी परिषद से वीके त्यागी ने अपने अपने स्तर पर तैयारियों की जानकारी साझा कीं।
छावनी परिषद प्रवक्ता जयपाल सिंह तोमर ने बताया कि मेले में सफाई के लिए 70 लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। तीन टीम तीन शिफ्ट सुबह छह बजे से दो बजे तक, दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक और तीसरी टीम रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक सेवा देगी।
बिजली के खंबों पर पन्नी लगाई जा रही हैं। बाबा औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर के बीच कुछ गड्ढे हैं। जिन्हें तीन से चार दिन में भर दिया जाएगा। बिजली पानी के साथ मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई। कैंट बोर्ड के पास एक मोबाइल टॉयलेट है। दो अतिरिक्त टॉयलेट नगर निगम से मांगे गए हैं। मच्छर मक्खी आदि कीड़ों से लोगों को बचाने के लिए नियमिति स्प्रे किया जाएगा।
अध्यक्ष सतीश सिंघल ने कहा कि श्रावण के प्रथम सोमवार को भी मंदिर में बहुत अधिक श्रद्धालु रहते हैं। मंदिर में गरुण द्वार से प्रवेश और नंदी द्वार से निकासी होगी। ऐसे में पुलिस की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मंदिर समिति से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में नहीं सूरत रोका जाना चाहिए। समिति सदस्यों की व्यवस्था बनाने में अहम योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि मंदिर के सामने पुलिस कैंप बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त इसके अतिरिक्त खोया पाया, चिकित्सा कैंप लगाया जाएगा। प्रथम तल पर कंट्रोल रूप का निर्माण किया जाएगा। पूरा मंदिर प्रांगण 80 कैमरों की निगरानी में रहेगा। इस दौरान छावनी परिषद सफाई अधीक्षक विनय त्यागी, सदर एसएचओ शशांक द्विवेदी, पीडब्लूडी से अंकित कुमार, ब्रजभूषण गुप्ता, अमरीश अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, सुधीर गुप्ता, अतुल अग्रवाल सहित फायर, विद्युत निगम, एलआईयू से भी अधिकारी मौजूद रहे।