Sunday, December 22

सरधना में मिहिर भोज की मूर्ति लगाने को लेकर बखेड़ा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 सितंबर (प्र)। सरधना क्षेत्र के कालंदी गांव में ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति लगाई तो बखेड़ा हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने मूर्ति हटाने की कोशिश की। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। प्रशासन के पक्ष में आए एक नेता के ग्रामीण ने कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस ने उसे किसी तरह बचाया। भारी विरोध के चलते टीम मूर्ति को हटाए बिना वापस लौट आई। हालांकि टीम ने ग्रामीणों को आज सुबह तक मूर्ति हटाने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद प्रशासन ने खुद अपने स्तर से मूर्ति हटाने की बात कही है।

दरअसल, सरधना के कालंदी गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति की स्थापना की गई है। करीब एक पखवाड़ा पूर्व ग्रामीण द्वारा मूर्ति के लिए फाउंडेशन तैयार किया जा रहा था। जिस भूमि पर मूर्ति को लगाया गया, वह ग्राम सभा की जमीन है। जिसके चलते हैं पुलिस प्रशासन ने तब फाउंडेशन का काम रुकवा दिया था। मगर मंगलवार की रात ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर मूर्ति की स्थापना कर दी। बुधवार सुबह प्रशासन तक मामले की सूचना पहुंची तो हड़कंप मच गया।

थाना पुलिस ने रिपोर्ट तैयार करके एसडीएम को भेज दी। शाम को नायब तहसीलदार गौरव कुमार के नेतृत्व में तहसील टीम पुलिस बल लेकर कालंदी पहुंच गई। टीम ने मूर्ति को हटाने की कोशिश की तो हंगामा हो गया। भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासन के पक्ष में पहुंचे एक नेता को ग्रामीणों ने आड़े हाथों ले लिया। नाराज ग्रामीणों ने नेता के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया। मामला बढ़ता देख टीम मूर्ति हटाए बिना ही वापस लौट आई।

हालांकि टीम ने गुरुवार सुबह तक मूर्ति हटाने के लिए ग्रामीणों से कहा है। इसके बाद अपने स्तर से मूर्ति को हटाने की बात कही है। एसडीएम महेश दीक्षित का कहना है कि मूर्ति ग्राम सभा की जमीन पर लगाई गई है। यदि ग्रामीण मूर्ति को नहीं हटाते हैं तो कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रतिमा हटाने का काम किया जाएगा। वहीं इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply